भोपाल।राजधानी भोपाल के फैमिली कोर्ट में पति-पत्नी से संबंधित यूं तो कई मामले सामने आते हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक पति अपनी पत्नी को केवल इसलिए तलाक देना चाहता है, क्योंकि वो अपनी पत्नी को जिंदगी भर भरण पोषण दे सके. अपनी सारी प्रॉपर्टी पत्नी के नाम कर सके. पत्नी को प्रॉपर्टी में हक दिलाने के लिए पति घरवालों से लड़ झगड़ कर कोर्ट पहुंचा है.
पत्नी को हक दिलाने कोर्ट पहुंचा पति फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता राजानि के पास यह मामला आया है. सरिता राजानि ने बताया कि उनके पास एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां 35 वर्षीय युवक जो कैंसर पीड़ित है. वह कैंसर की लास्ट स्टेज से लड़ रहा है. ऐसे में युवक जिंदगी से हार मान चुका है. वह मरने से पहले अपनी सारी प्रॉपर्टी पत्नी के नाम करना चाहता. इसलिए उसने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए पिटीशन फाइल की है.
वादा निभाने कोर्ट पहुंचा पति
पति के इस कठिन समय में पिछले 3 सालों से उसकी पत्नी उसका सहारा बनी हुई है. ऐसे में पति का कहना है कि जब पत्नी पूरे समर्पण के साथ उसकी सेवा कर रही है, तो पत्नी के प्रति उसके कर्तव्य को पूरा करना चाहता है. युवक ने कहा कि अब उसके पास ज्यादा समय नहीं है, ऐसे में वह जिंदगी भर पत्नी के साथ तो नहीं रह सकता, लेकिन अपने हिस्से की सारी प्रॉपर्टी पत्नी के नाम कर उसे जीवन भर की खुशी देना चाहता है. ऐसे में पति अपने घरवालों से भी लड़ाई लड़कर पत्नी को हक दिलाना चाहता है. इसी वजह से वह तलाक की अर्जी लेकर फैमिली कोर्ट पहुंचा है.
पति और परिवार को दी जा रही समझाइश
काउंसलर सरिता राजानि ने कहा यह मामला बिल्कुल अलग है. प्रॉपर्टी को लेकर घर में विवाद चल रहा है. ऐसे में इस परिवार की सुनवाई पिछले दो हफ्तों से फैमिली कोर्ट में चल रही है. वहीं पति को समझाइश दी गई है कि वह जब तक है तब तक पत्नी के साथ रहे. उसे तलाक ना दे और पति के घर वालों को भी समझाइश दी जा रही है कि जो पत्नी अपना सब कुछ छोड़ कर युवक के साथ रह रही है, उसके पास पति के जाने के बाद कोई सहारा नहीं है. ऐसे में पत्नी को पूरा हक मिलना चाहिए.