भोपाल। राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के चलते अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां पर एक पति ने चरित्र शंका के चलते पत्नी के सर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी.
चरित्र शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - चरित्र शंका
भोपाल में पति ने चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
चरित्र शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या
बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी की बातचीत एक युवक से मित्रता के तौर पर होती थी, जिसके बाद पति-पत्नी में आए दिन लगातार घर में विवाद की स्थिति बनी रहती थी. बीती रात भी पति ने विवाद के वक्त पत्नी के सर पर डंडे से वार कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी पत्नी की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.