भोपाल। शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां महिला ने अपने सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है, जबकि अपने पति पर तलाक देकर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
भोपाल में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक तलाक पर तकरार: बेगम की शिकायत पर 'शिकंजे' में शौहर!
मायके में रह रही थी महिला
पीड़िता के पति का नाम तलहा सलद है, दोनों की शादी को चार साल हो चुके हैं और दोनों का एक तीन साल का बेटा भी है. महिला ने बताया कि उसका पति और ससुराल वाले उसको रोजाना ताना मारते हैं और दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते हैं. उसके पति ने इसी साल मार्च महीने में उसे तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया था.
सास-ससुर दहेज के लिए मारते थे ताना
पीड़िता ने बताया कि उसके सास-ससुर आए दिन दहेज के लिए ताना देते थे, जिसके चलते आये दिन घर में झगड़ा होता था और जब उसने इस बात को लेकर अपने पति से शिकायत की तो उसके पति ने भी उसका साथ नहीं दिया. उसके पति ने तीन तलाक बोलकर मार्च में उसे घर से निकाल दिया था. पीड़िता ने शाहजहानाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
सास-ससुर और पति की गिरफ्तारी के प्रयास
मामले की जांच कर रहे ASP रामसनेही मिश्रा ने बताया कि महिला ने शिकायत की थी कि उसकी शादी चार साल पहले तलहा सलद से हुई थी, पति से तभी परेशान कर रहा है और दहेज की मांग कर रहा है, दहेज नहीं मिलने पर पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. आरोपी पति पर कई धाराओं में FIR दर्ज कर ली है. इस FIR में पति और सास-ससुर को भी आरोपी बनाया गया है और इन लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.