मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दहेज नहीं मिला तो शौहर ने कहा- तलाक तलाक तलाक

भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

triple talaq
ट्रिपल तलाक

By

Published : Feb 2, 2021, 9:51 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 9:20 AM IST

भोपाल।राजधानी में ट्रिपल तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में पिपलानी थाना क्षेत्र में एक ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता ने शिकायत की है कि निकाह के दो साल बाद उसके शौहर ने दहेज की मांग की और दहेज नहीं मिलने पर तलाक दे दिया है. वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ट्रिपल तलाक

दहेज की मांग को लेकर करता था मारपीट

पीड़िता ने पिपलानी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 2 साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसके बाद से ही उसका पति दहेज के लिए उसके साथ मारपीट कर रहा है, कई बाद पीड़िता के मायके वालों ने उसे दहेज भी दिया, लेकिन इस बार जब दहेज नहीं मिला, तो उसका पति मायके पहुंचा और अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोल कर वापस चला गया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने पिपलानी थाना में जाकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दहेज प्रताड़ना सहित मुस्लिम महिला अधिकार संरक्षण के तहत मामला दर्ज कर लिया है, वहीं जांच शुरू कर दी है.

दहेज की मांग पर कई बार मायके वालों ने दिया दहेज

फरियादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पहले भी कई बार उसके पति ने दहेज की मांग की और वह पैसे लाकर देती रही. आखरी बार उसने 26 हजार रुपए दिए. जिसके बाद कुछ दिन तक सब ठीक रहा. लेकिन कुछ दिन बाद फिर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने लगा, जिसके चलते वह मायके आ गई. बीती रात उसका पति मायके पहुंचा और अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर चला गया.

पढ़ें-महिला ने मांगे दूध और किराए के पैसे, पति ने दिया तीन तलाक

पिपलानी थाने में ट्रिपल तलाक का पहला मामला दर्ज

मध्यप्रदेश में नया कानून लागू होने के बाद भोपाल में ट्रिपल तलाक के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन पिपलानी थाना क्षेत्र में ट्रिपल तलाक का यह पहला मामला है जिसपर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

शाहजहांनाबाद थाना में आ चुका मामला

भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में एक युवती का पति और ससुर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. जब युवती ने दहेज लाने से मना कर दिया, तो पति ने युवती को तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने महिला के कहने पर महिला सुरक्षा अधिनियम और दहेज प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

Last Updated : Feb 3, 2021, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details