भोपाल।राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाने इंदौर से आई एक केस डायरी आई है. जिसमे महिला ने अपने पति और पति के दोस्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला द्वारा इंदौर पुलिस को दिए गए शिकायती आवेदन में पति पर तीन तलाक देने और उसके दोस्त पर रेप करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महिला ने शादी के लिए अपना धर्म परिवर्तन तक कर दिया था. लेकिन पति ने बेवफाई की सारी हदें पार कर दीं.
महिला के दो बच्चे हैं :गौतम नगर थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि पीड़िता की शादी अरशद खान (बदला हुआ नाम) से 2013 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. पति- पत्नी के बीच जब विवाद हुआ तो इसकी खबर उसके पति के दोस्त हबीब सिद्दीकी को पता चली. तब हबीब सिद्दीकी दोनों की सुलह कराने के लिए घर आने लगा. 28 सितंबर को महिला को घर में अकेला पाकर हबीब ने उसके साथ रेप किया. जब महिला ने यह बात अपने पति को बताई तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया.