भोपाल। बिलखिरिया थाने के प्रधान आरक्षक सुरेश शर्मा ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 32 साल है. उसने शिकायत दर्ज कराई है कि रामबाबू ने रेप किया है. महिला बिलखिरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है. उसके घर में रामबाबू उर्फ कल्लू गुर्जर नाम का युवक दूध देने के लिए आता था. वह पति का दोस्त भी था. करीब एक साल पहले एक दिन रामबाबू जब दूध देने पहुंचा तो उस समय महिला घर में अकेली थी और इसी सूनेपन का फायदा उठाकर रामबाबू ने उससे रेप किया.
Bhopal Crime News पति के दोस्त ने किया रेप, बदनाम करने की धमकी देकर करता रहा शोषण, FIR दर्ज
भोपाल में एक महिला के साथ उसके घर पर दूध देने वाले ने रेप की घटना को अंजाम दिया. ज्यादती करने के बाद उसने महिला को बदनाम करने की धमकी दी और फिर से एक बार शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद भी जब महिला चुप रही तो उसने इसका फायदा उठाकर लगातार शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. परेशान होकर महिला ने शुक्रवार को पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. Husband friend raped, Threatening to defame, FIR registered
महिला के बच्चे को मारने की धमकी दी :आरोपी ने रेप करने के बाद महिला को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह बदनाम कर देगा और बाद में बच्चे को मारने की भी धमकी दी. धमकी से डरकर जब महिला चुप हो गई तो रामबाबू ने महिला का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. जब भी महिला का पति अपने काम पर जाता था तो रामबाबू घर में आ जाता था तथा महिला के साथ दुष्कर्म करता था. इस पूरे प्रकरण में अब परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.