भोपाल।राजधानी भोपाल के छोला पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. युवक का कहना है कि, आरोपी महिला ब्लैकमेल कर लोगों को शिकार बनाती है. उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने का काम करती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है.
भोपाल की ब्लैकमेलर दुल्हन, चौथे पति ने दर्ज कराई शिकायत, ये है पूरा मामला - पति फैजुर रहमान
भोपाल की ब्लैकमेलर दुल्हन ने एक युवक की ब्लैकमेल करके पहले उससे शादी कर ली, फिर उसे परेशान करने लगी. राजधानी के छोला थाना अंतर्गत युवक ने अपनी पत्नी पर ब्लैकमेल कर शादी करने और पैसे ऐंठने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर ली है.
भोपाल की ब्लैकमेलर दुल्हन
आरोपी महिला के चौथे पति फैजुर रहमान ने बताया कि, सबा खान से उसकी शादी 3 महीने पहले हुई थी. लॉकडाउन के दौरान जब वो लोगों की सेवा कर रहा था, उसी दौरान सबा खान ने उसे फोन लगाया कि, वो भूख से परेशान है और खाने के लिए कुछ नहीं है. जिसके बाद फैजुर रहमान महिला के घर खाना रोजाना पहुंचाने लगा. वहीं एक दिन महिला ने रहमान को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली और ब्लैकमेल कर शादी कर ली. रहमान ने बताया कि, शादी के बाद भी महिला आरोपी उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसों की डिमांड करती है.