मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IT प्रोफेशनल की कोविड वार्ड में गूंजी बांसुरी की धुन, माहौल हुआ गुलजार - Humming flute melodies in IT professional

देश में कोरोना के कहर के बीच गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल से सकारात्मकता दर्शाता हुआ कोविड पेशेंट पीयूष शर्मा का बांसुरी की खूबसूरत धुन बजाते हुए एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में पीयूष बांसुरी की मनमोहक धुन बजाते हुए अस्पताल का महौल गुलजार कर रहे हैं. बांसुरी बजाने वाले पीयूष पेशे से बेंगलुरु में आईटी प्रोफेशनल हैं. वह अपने परिवार से मिलने घर आए थे, जब उन्हें उनके संक्रमित होने के पता चला. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं और अपनी सकारात्मक ऊर्जा के कारण जल्द ही रिकवर भी कर रहे हैं.

it professional
IT प्रोफेशनल

By

Published : May 26, 2021, 8:55 AM IST

Updated : May 26, 2021, 10:06 AM IST

गाजियाबाद/भोपाल।देश में कोरोना के कहर के बीच गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल से सकारात्मकता दर्शाता हुआ कोविड पेशेंट पीयूष शर्मा का बांसुरी की खूबसूरत धुन बजाते हुए एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में पीयूष बांसुरी की मनमोहक धुन बजाते हुए अस्पताल का महौल गुलजार कर रहे हैं. बांसुरी बजाने वाले पीयूष, पेशे से बेंगलुरु में आईटी प्रोफेशनल हैं. वह अपने परिवार से मिलने घर आए थे, जब उन्हें उनके संक्रमित होने के पता चला. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं और अपनी सकारात्मक ऊर्जा के कारण जल्द ही रिकवर भी कर रहे हैं.

आईटी प्रोफेशनल पीयूष शर्मा
Last Updated : May 26, 2021, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details