भोपाल।ग्वालियर में बंगाल की खाड़ी में एक कमजोर कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है. जिससे 4 व 5 अगस्त वर्षा की संभावना बनेगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव होते ही मानसून ट्रफ लाइन पहले की स्थिति में आएगी. इसके प्रभाव से 3 अगस्त के बाद प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.
15 जिलों में बिजली गिरने की आशंका :मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटे में सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं 15 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के सभी संभागों में कहीं -कहीं या अनके स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.