मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मानवाधिकार आयोग ने लिया छात्रों की पिटाई पर संज्ञान, SSP को जारी किया गया नोटिस - case of assault in MCU

भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में धरना-प्रदर्शन के दौरान छात्रों की पिटाई करने के मामले में शिकायत के बाद मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी से जवाब मांगा है. साथ ही जल्द इसकी रिपोर्ट देने का नोटिस जारी किया है.

Human Rights Commission has issued notice to SSP in the case of MCU Bhopal
MCU मामले में एसएसपी को नोटिस जारी

By

Published : Feb 1, 2020, 8:07 AM IST

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में कुछ दिनों पहले आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ हुई बेरहमी से पिटाई के मामले को मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है, साथ ही इस मामले को दृष्टिगत रखते हुए आयोग के द्वारा एसएसपी को नोटिस भी जारी कर दिया गया है. मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी से चार सप्ताह के अंदर नोटिस का जवाब दिए जाने के निर्देश दिए हैं. यह नोटिस एक छात्र की शिकायत के आधार पर दिया गया है.

MCU मामले में एसएसपी को नोटिस जारी

बता दें कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के अनुबंध प्रोफेसर दिलीप मंडल के द्वारा सोशल मीडिया पर किसी विशेष समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था. इस टिप्पणी के बाद से ही विश्वविद्यालय में जमकर बवाल मचा था. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया था. प्रोफेसर की टिप्पणी के बाद से ही छात्र-छात्राओं ने उन्हें हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया था, जिसके तहत लगातार आंदोलन किया जा रहा था.

इसी विरोध-प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय के कुछ छात्र-छात्राएं कुलपति के कक्ष के बाहर धरना दे रहे थे. इस पर सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी विश्वविद्यालय पहुंच गए थे और उन्होंने कुलपति के मुख्य द्वार के सामने बैठे छात्र-छात्राओं को समझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन छात्र वहां से हटने को तैयार नहीं थे. इसी वजह से पुलिस ने सख्त रुख अपनाकर छात्रों को बलपूर्वक हटाया. इस दौरान पुलिस के द्वारा छात्रों की पिटाई भी की गई थी.

छात्रों के द्वारा धरना समाप्त नहीं करने के चलते पुलिस के द्वारा कई छात्रों के साथ मारपीट की गई थी. इसके अलावा छात्रों को बेरहमी के साथ सीढ़ियों से नीचे घसीटा गया था. छात्रों के द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए इस पूरे मामले में अब एसएसपी से जवाब तलब किया गया है, साथ ही इस पूरे मामले की रिपोर्ट भी मांगी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details