भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में कुछ दिनों पहले आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ हुई बेरहमी से पिटाई के मामले को मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है, साथ ही इस मामले को दृष्टिगत रखते हुए आयोग के द्वारा एसएसपी को नोटिस भी जारी कर दिया गया है. मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी से चार सप्ताह के अंदर नोटिस का जवाब दिए जाने के निर्देश दिए हैं. यह नोटिस एक छात्र की शिकायत के आधार पर दिया गया है.
बता दें कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के अनुबंध प्रोफेसर दिलीप मंडल के द्वारा सोशल मीडिया पर किसी विशेष समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था. इस टिप्पणी के बाद से ही विश्वविद्यालय में जमकर बवाल मचा था. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया था. प्रोफेसर की टिप्पणी के बाद से ही छात्र-छात्राओं ने उन्हें हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया था, जिसके तहत लगातार आंदोलन किया जा रहा था.