भोपाल। कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से बंद मानव संग्रहालय आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, कोरोना संक्रमण के चलते पिछले माह शहर में स्थित संस्कृति एवं कला केंद्र को खोल दिया गया है, इसके अलावा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन आने वाले संग्रहालय को भी बुधवार से खोल दिया गया है, स्मारकों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए नागरिकों के लिए खोला गया है, संस्कृति विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही पर्यटक मानव संग्रहालय का भ्रमण कर सकेंगे.
गृह विभाग की नई गाइडलाइन: शाॅपिंग माॅल, जिम, स्टेडियम खुले, टाॅकीज- आयोजनों पर रोक
सामान्य दिनों की तरह घूम सकेंगे पर्यटक
संस्कृति विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सोमवार से शनिवार सुबह तक 12:00 बजे से रात 8:00 बजे तक मानव संग्रहालय खुला रहेगा, जबकि सेंट्रल गवर्नमेंट के अधीन आने वाला इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय आज से नहीं खुल पाएगा, संग्रहालय प्रबंधन को संस्कृति विभाग की ओर से अधिकृत आदेश नहीं मिला है, जबकि दूसरी लहर के बाद स्मारक एवं संग्रहालय को खोल दिए गए थे, लेकिन दर्शकों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है, अब यहां पर टूरिस्ट नजदीक से संग्रहालय को देख पाएंगे, लेकिन इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य किया गया है.
क्या खुलेगा क्या नहीं
मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग के अधीन आने वाला मानव संग्रहालय, शौर्य स्मारक, राज्य संगहालय, रानी कमलापति महल को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, वही केंद्रीय संस्कृति विभाग के अधीन आने वाला इंदिरा गांधी राष्ट्रीय संग्रहालय सहित रीजनल साइंस सेंटर और क्षेत्रीय प्राकृतिक संग्रहालय अभी भी बंद हैं, जिन्हें जल्द ही टूरिस्ट के लिए खोले जाने की संभावना है.