भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का ऐलान कर दिया है, जिस पर कांग्रेसियों ने पटाखे जलाकर खुशी का इजहार किया है. पीसीसी कार्यालय के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर खुशी जताई. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे. कांग्रेस ने कहा कि जब किसान इन तीनों काले कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे थे, तब सरकार ने उसे नजरअंदाज कर दिया था.
कृषि कानूनों की वापसी पर सुरेश पचौरी का बयान देर से लिया गया राजनीतिक फैसला
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से राजनीतिक (PM Modi Repealed Farm Laws) है, उत्तर प्रदेश और पंजाब के चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है. पचौरी ने कहा कि यदि सरकार का फैसला सही है तो आंदोलन के दौरान हुए किसानों के नुकसान की भरपाई कौन करेगा. तीनों कृषि कानून वापस ले लिए गए हैं, लेकिन सरकार को अपने घोषणा पत्र के अनुसार एमएसपी (MSP Law) पर भी फैसला लेना चाहिए.
कृषि कानूनों की वापसी पर जश्न मनाते कांग्रेसी क्षमा के साथ पीएम ने वापस लिए कृषि कानून
राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरू नानक पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी, तभी कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीनों कृषि कानूनों का वापस लेने का फैसला किया है.