भोपाल। नवरात्रि में नौ दिनों तक मां के अलग-अलग 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि का आज पांचवा दिन है. इस क्रम में आज यानि 17 अप्रैल को मां स्कंदमाता के दर्शन होंगे और श्रद्धालु उनकी पूजा-अर्चना करेंगे. ऐसे में हमारी इस खास खबर के माध्यम से जानें मां स्कंदमाता के स्वरूप की कैसे करनी है पूजा-अर्चना. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी स्कंद माता से प्रदेश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की है.
ऐसा मान्यता है कि आज के दिन जो भी श्रद्धालु पवित्र मन से मां स्कंदमाता की पूजा करता है, उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आज पूरे दिन श्रद्धालुओं को मां स्कंदमाता देवी के स्वरूप का ध्यान करना चाहिए. साथ ही अपना तन-मन मां के चरणों में समर्पित कर देना चाहिए. कमल के पुष्प पर विराजित मां स्कंदमाता की चार भुजाएं है. मां को विद्यावाहिनी दुर्गा देवी की रूप में भी जाना जाता है. मां स्कंदमाता की गोद में भगवान स्कन्द बाल रूप में विराजित हैं.
जानें कैसे करें मां स्कंदमाता की पूजा