भोपाल। मध्य प्रदेश में महिलाएं कितनी सुरक्षित है इसका अंदाजा राजधानी भोपाल की सड़कों से ही लगाया जा सकता है. ईटीवी की टीम ने सड़कों पर महिला सुरक्षा को लेकर एक रिएलिटी चेक किया. भोपाल के पांच अलग-अलग स्थानों से किए गए इस रिएलिटी चेक में यह बात सामने आई कि महिलाएं बाजार से ज्यादा घर के आस-पास खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं. जबकि भीड़भाड़ वाले इलाके या बाजार में होने के बाद भी उन्हें कहीं ना कहीं छेड़खानी का शिकार होना पड़ता है.
समय- रात 10 बजे
स्थान- रोहित नगर
सबसे पहले ईटीवी भारत की टीम भोपाल के रोहित नगर इलाके में पहुंची. इस इलाके में रात के समय अक्सर चेन स्नेचिंग जैसी वारदातें होती है. यहां ईटीवी की टीम को दो महिलाएं सड़क पर वॉक करती हुई नजर आई. जब ईटीवी भारत ने उनसे बात की तो उन्होंने राजधानी की सड़कों को सुरक्षित बताया. महिलाओं ने बताया कि इलाके में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से खतरा तो रहता है, लेकिन चौराहों पर कैमरे लगने से वारदातों में कमी आई है.
समय- रात 11 बजे
स्थान- 10 नंबर मार्केट
इसके बाद ईटीवी भारत की टीम इसके बाद पहुंची भोपाल के 10 नंबर मार्केट पर. रात 11 बजे बाजार बंद हो रहे थे. इस दौरान शराब दुकान के पास दो युवतियां अपने परिजनों का इंतजार कर रही थी. ईटीवी भारत की टीम ने उन युवतियों से बात की. दोनों ने रात के समय भोपाल को सुरक्षित बताया. साथ ही 10 नंबर मार्केट के बीच में मौजूद शराब दुकान होने पर दुख जताया.
समय- रात 11.30 बजे