मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

#JeeneDo भोपाल की सड़कों पर रात में कितनी सुरक्षित हैं महिलाएं ? देखिए ईटीवी भारत का Reality Check - महिला सुरक्षा पर स्पेशल रिपोर्ट

गोवा में बीच पर दो नाबालिगों के रेप के बाद फिर से सवाल खड़ा हो गया है कि रात में घरों के बाहर महिलाएं कितनी सुरक्षित है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने मध्य प्रदेश के भोपाल में देर रात निकलकर महिला सुरक्षा के सरकारी दावों की हकीकत जानी

भोपाल की सड़कों पर रात में कितनी सुरक्षित हैं महिलाएं
भोपाल की सड़कों पर रात में कितनी सुरक्षित हैं महिलाएं

By

Published : Aug 1, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 2:57 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में महिलाएं कितनी सुरक्षित है इसका अंदाजा राजधानी भोपाल की सड़कों से ही लगाया जा सकता है. ईटीवी की टीम ने सड़कों पर महिला सुरक्षा को लेकर एक रिएलिटी चेक किया. भोपाल के पांच अलग-अलग स्थानों से किए गए इस रिएलिटी चेक में यह बात सामने आई कि महिलाएं बाजार से ज्यादा घर के आस-पास खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं. जबकि भीड़भाड़ वाले इलाके या बाजार में होने के बाद भी उन्हें कहीं ना कहीं छेड़खानी का शिकार होना पड़ता है.

समय- रात 10 बजे

स्थान- रोहित नगर

रोहित नगर

सबसे पहले ईटीवी भारत की टीम भोपाल के रोहित नगर इलाके में पहुंची. इस इलाके में रात के समय अक्सर चेन स्नेचिंग जैसी वारदातें होती है. यहां ईटीवी की टीम को दो महिलाएं सड़क पर वॉक करती हुई नजर आई. जब ईटीवी भारत ने उनसे बात की तो उन्होंने राजधानी की सड़कों को सुरक्षित बताया. महिलाओं ने बताया कि इलाके में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से खतरा तो रहता है, लेकिन चौराहों पर कैमरे लगने से वारदातों में कमी आई है.

समय- रात 11 बजे

स्थान- 10 नंबर मार्केट

10 नंबर मार्केट

इसके बाद ईटीवी भारत की टीम इसके बाद पहुंची भोपाल के 10 नंबर मार्केट पर. रात 11 बजे बाजार बंद हो रहे थे. इस दौरान शराब दुकान के पास दो युवतियां अपने परिजनों का इंतजार कर रही थी. ईटीवी भारत की टीम ने उन युवतियों से बात की. दोनों ने रात के समय भोपाल को सुरक्षित बताया. साथ ही 10 नंबर मार्केट के बीच में मौजूद शराब दुकान होने पर दुख जताया.

समय- रात 11.30 बजे

स्थान- चेतक ब्रिज

चेतक ब्रिज

10 नंबर मार्केट के बाद ईटीवी भारत की टीम भोपाल के एमपी नगर इलाके के चेतक ब्रिज पर पहुंची. यहां रात को लोगों की आवाजाही नजर आई. इस दौरान कुछ लड़कियां भी घूमती नजर आई. इसके अलावा ब्रिज पर रात में अन्य लोग भी घूमते हुए नजर आए.

समय- रात 12 बजे

स्थान- वीआईपी रोड

वीआईपी रोड

रात 12 बजे हमारी टीम भोपाल के सबसे खूबसूरत सड़कों में शुमार वीआईपी रोड पहुंचे. यहां रात का नजारा देखने कई सारे लोग आते हैं. इस दौरान यहां काफी भीड़ नजर आई. वीआईपी रोड पर अक्सर रात में 2 से 3 बजे तक लोग घूमते हुए नजर आते हैं. कोरोना काल के बाद यहां घूमने आने वाले लोगों की संख्या में कमी जरूर आई है. लेकिन अपने दोस्तों और फैमिली के साथ रात में लड़कियां सुरक्षित महसूस करती है.

समय- रात के 1 बजे

स्थान- इब्राहिमपुरा (पुराना भोपाल)

इब्राहिमपुरा (पुराना भोपाल)

रात 1 बजे के करीब हमारी टीम पुराने भोपाल के इब्राहिमपुरा इलाके में पहुंची. यहां रात 1 बजे महिलाएं वॉक करती हुई नजर आई. जब महिलाओं से बात की गई, तो उनका कहना था कि भोपाल में सबसे सुरक्षित जगह पुराना भोपाल ही है. यहां रात 3 से 4 बजे तक लोग दुकानों के बाहर बने पटियों पर बैठकर बाते करते हैं. महिलाओं का कहना था कि नए भोपाल से ज्यादा सुरक्षित वें पुराने भोपाल में महसूस करती है.

Last Updated : Aug 6, 2021, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details