भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में आई शिकायतों के बाद मैपआईटी की जांच में क्लीनचिट मिल चुकी है. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिस पर कोई भी व्यक्ति अपने विचार रख देता है. विचार चाहे कैसे भी हों और उसके बाद सोशल मीडिया पर जो चीजें वायरल होती हैं, वह सत्य हैं या असत्य लेकिन वो संदेह के घेरे में आ जाती हैं. मिश्रा ने कहा कि परीक्षा 25 तारीख को थी और पेपर लीक 26 तारीख को हुआ और यह जिस कॉलेज से लीक हुआ है, उसे एक कंपनी ने किराए पर लिया हुआ था. इसलिये सीधा उसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए.
देश के खिलाफ गाने का ख्याल निकाल दें :रीवा में उर्स के मौके पर राष्ट्र के खिलाफ विवादित बयान देने वाले कव्वाल के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरा कव्वाल से निवेदन है कि वह ठुमरी- दादरा कुछ भी गाएं लेकिन देश के खिलाफ गाने का ख्याल भी निकाल दें. क्योंकि यह राष्ट्रवाद का युग है और राष्ट्रवादी सरकार है. अब इस तरह की बातें नहीं चलेंगी. मैंने तत्काल प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दे दिए थे. कव्वाल साहब शरीफ परवा के खिलाफ़ धारा 153, 505 और 253 में मामला दर्ज कर लिया गया और केस रजिस्टर्ड कर कार्रवाई भी की जा रही है. हमारी दो टीमें उनको राउंडअप करने के लिए कानपुर पहुंच चुकी हैं और कानपुर पुलिस सहयोग कर रही है. जल्द ही वो राउण्ड अप हो जाएंगे.