भोपाल।नगरीय विकास और आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने मध्यप्रदेश नगर निगम, नगर पालिका कर्मचारी संघ के स्नेह सम्मेलन में कई घोषणा की हैं. जिसमें नगरीय निकायों के साल 2007 से 2016 तक के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. सामुदायिक संगठनों के नियमितिकरण का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जाएगा.
मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि इस संबंध में संघ के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा कर जल्द आदेश जारी करने की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने, राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का लाभ, अवकाश 290 से बढ़ाकर 340 दिन करने, सेवा समाप्ति और ईपीएफ के संबंध में भी सकरात्मक निर्णय लिये जाएंगे.
मंत्री ने कहा कि नगरीय निकायों में नागरिकों की समस्या का समाधान सुनिश्चित करने के लिये मानव संसाधन जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि निकायों के सभी रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी. पदों की पूर्ति में दैनिक वेतनभोगियों को प्राथमिकता दी जाएगी. नगरीय निकायों के स्थापना व्यय बढ़ाने के संबंध में भी चर्चा की जाएगी. मंत्री ने कहा कि क्षतिपूर्ति की राशि के विषय में वित्तीय विभाग से चर्चा हुई है.
साल 2020-21 के बजट में इसमें वृद्धि की जाएगी. उन्होंने कहा कि निकायों के कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिये घर और कार्यालय के द्वार हमेशा खुले हैं. नगरीय निकायों के सभी कर्मचारी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये पूरी तत्परता से कार्य करेंगे.