मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डी.ए. बढ़ाने को लेकर हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी - प्रदर्शन

हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी और अधिकारी आये दिन महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन करते रहते हैं. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि  उनकी मांगों को नहीं माना गया तो अधिकारी और कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

डी.ए. बढ़ाने को लेकर हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 16, 2019, 9:55 PM IST

भोपाल| महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी और अधिकारी आये दिन प्रदर्शन करते रहते हैं. इसी कड़ी में आज भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है.

हाउसिंग बोर्ड अधिकारी-कर्मचारी संघ के अध्यक्ष का कहना है कि वो लगातार अपने डी.ए. को लेकर प्रशासन से मांग कर रहे हैं. इसके पहले भी उन्होंने ज्ञापन सौंपा था और चेताया था कि यदि 15 जुलाई तक हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो वो सब 16 जुलाई से हड़ताल करेंगे.

डी.ए. बढ़ाने को लेकर हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

अधिकारी- कर्मचारी संघ का कहना है कि इस हड़ताल को अलग-अलग चरणों में किया जाएगा. 16 से 18 जुलाई तक सभी कर्मचारी हाथ में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करेंगे.19 से 20 जुलाई और 22 जुलाई को ढोल बजा कर सोए हुए प्रशासन को जगाने की कोशिश करेंगे. 23 जुलाई को मंत्री जयवर्धन सिंह के बंगले पर जाकर रामधुन और घंटी बजाकर आंदोलन करेंगे. 24 जुलाई को मुख्य सचिव और आयुक्त निवास स्थान पर जाकर रामधुन का गायन करेंगे.

25 और 26 जुलाई को कलम बंद हड़ताल करेंगे और 27 जुलाई को हाउसिंग बोर्ड के वाहन चालक गाड़ी नहीं चलाएंगे. उसके बाद भी यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो अधिकारी और कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details