मधुबनी/भोपाल। चक्रवर्ती तूफान यास (Cyclonic Storm Yaas) का असर मधुबनी में देखने को मिला है. भारी बारिश के कारण 10 सेकेंड में एक मकान दो भागों में बट गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के भौआरा वार्ड 28 की है. गृहस्वामी अशोक महासेठ ने बताया कि चक्रवर्ती तूफान एवं भारी बारिश की वजह से 10 सेकेंड में मकान दो भागों में बट गया.
ये भी पढ़ें-जमुई: वज्रपात से 14 वर्षीय किशोर की मौत
मकान मालिक अशोक महासेठ ने बताया कि घर में दरार आने की वजह से वे अपने पूरे परिवार के साथ घर से बाहर निकल गए. फिर क्या था कुछ देर के अंदर मकान धराशायी हो गया और घर के सभी सदस्य भगवान की जया से बाल-बाल बच गए.
ये भी पढ़ें-Yaas Cyclone: बिहार में यास तूफान से भारी तबाही, 7 की मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
जब यह वीडियो बनाया जा रहा था, तब हर किसी को दूर जाने के लिए कहा जा रहा था. इधर घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी को क्षति का आंकलन के लिए दिया गया है. यहां यह बताना भी जरूरी है कि यास तूफान की वजह से बिहार में अबतक 7 लोगों की मौत हुई है. 6 लोग घायल हुए हैं.