मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति ने पत्नी को तांत्रिक के पास छोड़ा, 4 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप - bhopal rape news

राजधानी में एक महिला ने एक तांत्रिक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की है.

Hosted and raped for four days in bhopal
महिला ने तांत्रिक पर लगाया रेप का आरोप

By

Published : Dec 11, 2019, 12:05 AM IST

भोपाल। राजधानी के ऐशबाग थाना क्षेत्र में तांत्रिक द्वारा महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की है.

मामला पिछले महीने का है जब महिला का पति उसे तांत्रिक के पास छोड़ कर आ गया और कहा कि यह तुम्हारी मानसिक स्थिति सुधार देगा. इसी दौरान तांत्रिक ने मौका देखकर महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला ने आरोप लगाया है कि तांत्रिक ने 4 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया, लेकिन ससुराल पक्ष से कोई मुझे लेने नहीं आया. महिला ने बताया कि हमारी शादी 7 महीने पहले हुई थी. शादी से पहले तांत्रिक के पास उसके पति ने कोई कागजात रखे थे, जो वो वापस नहीं दे रहा था. जिसके बाद उसके पति ने कहा कि तांत्रिक की अच्छे से खातिर किया करो.

महिला ने बताया कि पिछले महीने पुलिस में मामले की शिकायत करने गई थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की. महिला अशोका गार्डन की रहने वाली है. वहीं मंगलवार को अशोका गार्डन पुलिस ने घटनास्थल का हवाला देते हुए ऐशबाग थाने में महिला को ले जाकर छोड़ दिया, जहां महिला ने शिकायती आवेदन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details