भोपाल।राजधानी के लाल सिंह अस्पताल के एक कंपाउंडर का दावा है कि वह कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज कर उन्हें ठीक कर सकता है. कंपाउंडर ने दावा किया है कि वह करीब 10 मरीजों को अपनी दवा से ठीक कर चुका है, यह दवाइयां आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हैं.
- कैसे करता है कंपाउंडर कोरोना मरीजों का इलाज?
लाल सिंह अस्पताल के इस कंपाउंडर का नाम अंबिका प्रसाद खरे है. अंबिका ने कहा कि लोग उसके इलाज से ठीक हो रहे हैं, सरकारी अस्पताल में जो दवाइयां कोरोना मरीजों को दी जा रही हैं, वही दवा वह कोरोना मरीजों को दे रहा है. कंपाउंडर ने आगे कहा कि इन दवाइयों की कीमत काफी कम है, इसलिए भी लोग उनके पास आ रहे हैं और ठीक हो रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने इसे महज संयोग बताया है, लेकिन ठीक होने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें कंपाउंडर खरे ने घर पर रहते हुए सस्ते इलाज से ही ठीक कर दिया है.
- 25 रुपए में हो सकता है कोरोना का इलाज: दावा
भोपाल के मास्टर लाल सिंह अस्पताल के कंपाउंडर अंबिका प्रसाद ने आगे कहा कि वह इंट्रा-मस्कुलर इंजेक्शन के जरिए लोगों को ठीक कर रहे हैं. इसके अलावा कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली सभी दवाइयां किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से 25 रुपए कीमत में आ जाती हैं.