मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में हुई आगजनी की घटना के बाद CM ने सुरेश पचौरी को दिया प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने का आदेश - प्रभावित लोग

होशंगाबाद में बीते दिन हुई आगजनी की घटना के बाद सीएम कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव प्रबंधन प्रभारी सुरेश पचौरी को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए कहा है. सीएम ने प्रभावितों को मदद का भी आश्ववासन दिया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 6, 2019, 6:48 PM IST

भोपाल। होशंगाबाद और इटारसी के करीब 30 गांव में नरवाई जलाने के कारण हुई आगजनी की घटना को कमलनाथ सरकार ने गंभीरता से लिया है. हालांकि आचार संहिता लगी होने के कारण उन्होंने किसी तरह की घोषणा नहीं की है. हालांकि सीएम क निर्देश के बाद प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रबंधन प्रभारी सुरेश पचौरी होशंगाबाद के लिए रवाना हो गए हैं.

सीएम कमलनाथ ने सुरेश पचौरी को निर्देश दिया है कि वे प्रभावित लोगों से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाएं की सरकारी प्रावधानों के तहत उनकी हर संभव मदद की जाएगी. प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह कहा कहना है कि सीएम को होशंगाबाद में हुई घटना की जानकारी मिली थी. कई लोग घायल हो गए हैं और बड़े पैमाने पर किसानों को नुकसान हुआ है.

सीएम ने सुरेश पचौरी को दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शनिवार सुबह सुरेश पचौरी से बात कर उन्हें प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए कहा है. गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को होशंगाबाद इटारसी इलाके में नरवाई जलाए जाने के कारण 30 गांव आगजनी की चपेट में आ गए थे. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details