मेष (Aries)
आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. जीविका क्षेत्र में कह रहे लोगों को उत्तम अवसर मिलेंगे. नौकरी में कार्यरत लोगों को आज पदोन्नति मिल सकती है. राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों से समर्थन मिलेगा. लेकिन आज आपका आपके परिवार के किसी सदस्य से कोई वाद विवाद होता है, तो आपको उसमें अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा. नहीं तो रिश्तों में दरार पड़ सकती है. शाम के समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं.
वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. आपकी अपने किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिसके मिलने के लिए आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति ने यदि आप से धन उधार लिया हुआ है, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है. आज आपको अपनी मां के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. यदि ऐसा हो, तो बाहर के खानपान से परहेज रखें.
मिथुन (Gemini)
आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए मुश्किलों भरा रह सकता है. आज आप कुछ कठिनाई महसूस कर सकते हैं. एक साथ कई काम आपके हाथ में आ सकते हैं, जिससे अपने आप को असहज महसूस करेंगे. जीवनसाथी से कुछ अनबन हो सकती है. संतान के विवाह में आ रही बाधा आप किसी प्रयोजन की मदद से दूर होगी. विदेश में रह रहे परिजन से आपको शुभ समाचार मिल सकता है. विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए अपने परिजनों से सलाह लेंगे.
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए निश्चित रुप से फलदायक रहने वाला है. आपके जीवन में कुछ ऐसे बदलाव आएंगे, जिनको आपने कभी सोचा भी नहीं था, लेकिन वह आपको लाभ ही देंगे. यदि आज आपने किसी से उधार लेने की सोची है, तो वह भी आपको आसानी से मिल सकता है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने जीवनसाथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिल पाया है, तो आज मिलवा सकते हैं. साझेदारी में यदि कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह आज आपको लाभ अवश्य देगा.
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए फलदायक रहेगा, लेकिन आज आपको अपने किसी परिजन के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आज आपके मित्र भी आपके शत्रु बने नजर आएंगे. यदि आज आप अपने व्यापार के लिए कुछ आइडिया आया है, तो उसे आगे तुरंत आगे बढ़ाएं, नहीं तो व्यवसाय की वृद्धि रुक सकती हैं. नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है. शाम का समय आप किसी धार्मिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं.
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता भरा रहेगा. आज कोई ऐसी योजना बना सकते हैं, जिससे आपके पराक्रम और पुरुषार्थ में वृद्धि होगी. परिवार और मित्रों से भी आज आपको सहयोग प्राप्त होगा. आज आप अपने किसी परिजन की मदद के लिए आगे आएंगे, इस बात का आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा. आपके परिवार में यदि किसी व्यक्ति को कोई परेशानी थी, तो वह बढ़ सकती है, इसमें आपको उनकी मदद करनी पड़ सकती है.