भोपाल।शहर डीआईजी इरशाद वली ने उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों का सम्मान किया है. जिन पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने 2019 में उत्कृष्ट काम किया है उन अधिकारी और पुलिस कर्मियों का प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मान किया गया है.
जन सेवा के लिए उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों का सम्मान, डीआईजी रहे मौजूूद - जन सेवा के लिए उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों का सम्मान
भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने जनता के लिए उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस कर्मियों का सम्मान किया है.
![जन सेवा के लिए उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों का सम्मान, डीआईजी रहे मौजूूद Police personnel honor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5911332-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
शहर डीआईजी इरशाद वली ने शुक्रवार को सभी उत्कृष्ट काम करने वाले लगभग 180 कर्मचारियों का सम्मान किया है. इस दौरान सभी थाने के थाना प्रभारी, सीएसपी, एडिशनल एसपी, एसपी सहित डीआईजी मौजूद सम्मान कार्यक्रम में मौजूद रहे.
इस मौके पर डीआईजी ने कहा कि हम जिनका सम्मान नहीं कर पाए है उनसे अपील करते हैं कि वह अच्छा काम करें जिससे कि उन्हें भी प्रोत्साहन के रूप में सम्मान प्राप्त कर सकें और जिन्हें सम्मान मिला है उनसे भी अपील करते हैं कि वह और अच्छे से काम करें जिससे कि उनको देखकर और भी कर्मचारी प्रोत्साहित हों. इसके साथ ही सम्मान कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का भी सम्मान किया गया.