मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में सामने आया हनीट्रैप का मामला, तीन महिलाओं से हो रही पूछताछ - तीन महिलाओं से पूछताछ

भोपाल में हनीट्रैप का मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने तीन अलग-अलग क्षेत्रों से 3 महिलाओं को पकड़ा है.

गोविंदपुरा थाना

By

Published : Sep 19, 2019, 1:24 AM IST

Updated : Sep 19, 2019, 5:52 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक हाईप्रोफाइल हनीट्रैप का मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने भोपाल के तीन अलग-अलग क्षेत्रों से 3 महिलाओं को पकड़ा है. जिनसे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार पूछताछ जारी है. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर अभी पुलिस कोई भी खुलासा नहीं कर रही है. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला ब्लैकमेलिंग से जुड़ा हुआ है. जिसमें कई बड़े अधिकारी शामिल हैं.कई बड़े अधिकारियों को इन लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा था, उसके बाद ही शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. इस मामले की शिकायत इंदौर में की गई है .

सामने आया हनीट्रैप मामला

ऐसे में इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा एटीएस से मदद मांगी गई थी. इसके बाद एटीएस को जानकारी मिली थी कि उक्त महिलाएं भोपाल में मिनाल रेसीडेंसी और पिपलानी क्षेत्र में निवासरत हैं. इसके बाद पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से टीम बनाई गई और उसके बाद एक साथ तीनों जगह पर छापामार कार्रवाई की गई. पुलिस ने कार्रवाई में तीनों महिलाओं को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई है.

हालांकि पुलिस इस मामले में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि इंदौर क्राइम ब्रांच को मामले की सूचना दे दी गई है. बाकी की जानकारी उनके आने के बाद भी जा सकती है. गोविंदपुरा सीएसपी आईपीएस अमित कुमार का कहना है 3 महिलाओं को पूछताछ के लिए लाया गया है. जिन से लगातार पूछताछ जारी है. उन्होंने कहा कि हमें इंदौर पुलिस द्वारा जो जानकारी दी गई थी, उस आधार पर उनसे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Sep 19, 2019, 5:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details