भोपाल/पन्ना।मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हनी ट्रैप कांड की सीडी को लेकर हुए विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने पन्ना दौरे का दौरान कहा कि कमलनाथ ने संवैधानिक गोपनीयता की शपथ और सीएम पद का दुरुपयोग किया है इसलिए वह सीडी रखकर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब यह केस सामने आया था और मामले में एसआईटी के गठन के बाद सारे सबूत एसआईटी पर थे. उन्होंने मुख्यमंत्री पद का दुरुपयोग कर उन सभी साक्ष्यों को छिपाया और अपने पास रखा जो अपने आप में एक बड़ा अपराध है.
- कमलनाथ के पास सीडी है तो वह जमा करें: वीडी शर्मा
उन्होंने कहा, "कमलनाथ ने बार-बार कहा कि उनके पास सबूत हैं, अगर हैं तो हाईकोर्ट को आपने एसआईटी के सामने क्यों प्रस्तुत नहीं किया?." उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि एसआईटी ने कमलनाथ से कहा है कि वह उस सीडी को जमा करें, अगर सीडी उनके पास है तो वह कहां से आई. किसने उन्हें सीडी दी, क्या उन्होंने सबूतों से छेड़खानी की?. वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेताउमंग सिंघार की महिला मित्र की आत्महत्या और सुसाइड नोट मिलने की बात उठाते हुए कहा कि कमलनाथ ने अपने मित्र साथी पूर्व मंत्री जिसके कारण एक महिला ने आत्महत्या की उसे बचाने के लिए उन्होंने उन साक्ष्यों का दुरुपयोग करने का पुलिस के ऊपर दबाव डाला यह भी एक बड़ा अपराध है.
- सीडी दें या जेल जाए: वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने कहा कमलनाथ या तो एमपी की जनता से मांफी मांगे कि उन्होंने झूट बोला और साथ ही दिग्विजय सिंह और कमलनाथ झूट के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. इसलिए उन्होंने पहले दिन ही कहा कि या तो वह मांगी मांगें नहीं जेल के अंदर जाएं.