भोपाल। मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी नरेगा योजना में काम करने वाले श्रमिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने होम मेड मास्क बांटे जाएंगे. यह मास्क महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य शासन ने आजीविका मिशन द्वारा गठित महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित होममेड मास्क बनाने के निर्देश दिए हैं.
मनरेगा के श्रमिकों को कोरोना से बचाएंगे होममेड मास्क, पीपीई किट्स भी की जा रहीं तैयार - भोपाल न्यूज
MP में कोरोना वायरस के खतरे के बीच महात्मा गांधी नरेगा योजना में काम करने वाले श्रमिकों को होम मेड मास्क बांटे जाएंगे. यह मास्क महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 2 लाख 87 हजार स्व सहायता समूह कार्यरत हैं. इन समूहों की महिला सदस्यों को मास्क तैयार करने की सलाह दी गई है. इनके द्वारा निर्मित मास्क को होममेड मास्क नाम दिया गया है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में समूहों की महिला सदस्यों ने मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है.
इसके साथ ही 26431 लीटर सेनिटाइजर, 3 हजार 866 पीपीई किट्स भी तैयार किए जा चुके हैं. इन समूहों द्वारा 52240 हैंड वाश साबुन का भी उत्पादन किया गया है.