मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मनरेगा के श्रमिकों को कोरोना से बचाएंगे होममेड मास्क, पीपीई किट्स भी की जा रहीं तैयार

By

Published : Apr 13, 2020, 10:53 PM IST

MP में कोरोना वायरस के खतरे के बीच महात्मा गांधी नरेगा योजना में काम करने वाले श्रमिकों को होम मेड मास्क बांटे जाएंगे. यह मास्क महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे हैं.

Homemade masks will protect MNREGA workers from Coronavirus in MP
मनरेगा के श्रमिकों को कोरोना से बचाएंगे होममेड मास्क

भोपाल। मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी नरेगा योजना में काम करने वाले श्रमिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने होम मेड मास्क बांटे जाएंगे. यह मास्क महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य शासन ने आजीविका मिशन द्वारा गठित महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित होममेड मास्क बनाने के निर्देश दिए हैं.

मध्य प्रदेश में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 2 लाख 87 हजार स्व सहायता समूह कार्यरत हैं. इन समूहों की महिला सदस्यों को मास्क तैयार करने की सलाह दी गई है. इनके द्वारा निर्मित मास्क को होममेड मास्क नाम दिया गया है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में समूहों की महिला सदस्यों ने मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है.

इसके साथ ही 26431 लीटर सेनिटाइजर, 3 हजार 866 पीपीई किट्स भी तैयार किए जा चुके हैं. इन समूहों द्वारा 52240 हैंड वाश साबुन का भी उत्पादन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details