भोपाल।प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लव जिहाद कानून को लेकर कहा है कि मध्य प्रदेश का लव जिहाद कानून दूसरे प्रदेशों से अलग और कड़ा होगा. वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सांसद विवेक तन्खा ने कोरोना वैक्सीन पर सवाल खड़े किए हैं. उनके सवालों को लेकर प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जमकर उन पर निशाना साधा है. गृह मंत्री ने कहा है कि दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा ज्योतिषाचार्य या वैज्ञानिक हैं. शायद इसलिए कोरोना वैक्सीन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इन लोगों ने सेना और राम जन्मभूमि पर भी सवाल उठाए थे.
दूसरे राज्यों से अलग है MP में लव जिहाद कानून
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लव जिहाद कानून जल्द ही कैबिनेट में आएगा. उसके बाद इस विधेयक को आगामी विधानसभा सत्र में लाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश का लव जिहाद कानून दूसरे प्रदेशों से अलग और सख्त होगा. इममें 10 साल की सजा, गुजारा भत्ता और संपत्ति कुर्की जैसे विषयों को लाने पर विचार किया जा रहा है. इस लेकर विस्तार से चर्चा की जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पादरी और मौलवी जो लोग भी ऐसे काम में मदद करते हैं, उनके लिए भी इस कानून में सजा का प्रावधान रहेगा. उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जाएगा.
'वे' महान ज्योतिषाचार्य हैं