मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में न्यायिक जांच के आदेश, आश्रित को मिलेगी सरकारी नौकरी - death in police station

मुरैना में पुलिस हिरासत के दौरान युवक की मौत के मामले में गृहमंत्री ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. राज्य सरकार ने मृतक रघुराज तोमर के आश्रित को महिला एवं बाल विकास विभाग में सरकारी नौकरी देने का भी फैसला किया है.

bala bacchan

By

Published : Feb 5, 2019, 11:34 PM IST

भोपाल। मुरैना में पुलिस हिरासत के दौरान युवक की मौत के मामले में गृहमंत्री ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. राज्य सरकार ने मृतक रघुराज तोमर के आश्रित को महिला एवं बाल विकास विभाग में सरकारी नौकरी देने का भी फैसला किया है.

bala bacchan


गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि मुरैना की दिमनी थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने के आरोपी रघुराज तोमर की हिरासत के दौरान हुई मौत की जांच सरकार करा रही है. इसके लिए न्यायिक जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. वहीं सरकार ने मृतक के बेटे को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है. सरकार ने फैसला किया है कि मृतक रघुराज के आश्रित को महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी दी जाएगी. गृह मंत्री ने कहा कि मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और न्यायिक जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


गौरतलब है कि रविवार को मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी रघुराज तोमर को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इस दौरान आरोपी रघुराज ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली थी. घटना के बाद उग्र हुए ग्रामीणों को काबू करने पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details