भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि खरगोन हिंसा के दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. मध्यप्रदेश में दंगो की साजिश रचने वाला कोई भी हो, सख्त कार्रवाई की जाएगी. दिग्विजय सिंह अपना हाथ ज्योतिषी को दिखा रहे है और जीवन जीने की कला के बारे में ट्वीट कर रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का हाथ अब हाथ दिखाने पर आ गया है. जैसे-जैसे ये हाथ दिखा रहे हैं, सफाई हो रही है. पांच प्रदेश निपट गए. सफाई हो गई और अब जो 2 राज्यो में चुनाव आ रहे हैं, वहां हाथ साफ हो जाएगा. नरोत्तम ने कहा कि जीवन को कैसे मजबूत करें पर दिग्विजय सिंह का ट्वीट आया है, इससे बेहतर होता कांग्रेस को कैसे मजबूत करें तो लोगों को ज्यादा अच्छा लगता.
अभी पूरा फोकस शांति व्यवस्था पर है :खरगोन में अभी तक ना प्रभारी मंत्री पहुंचा, ना कोई और अन्य मंत्री, ऐसा कांग्रेस आरोप लगा रही है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि इससे आप समझ सकते हैं कि स्वाभाविक रूप से जब मंत्री और प्रभारी मंत्री ऐसी जगह पर जाते हैं तो प्रशासन का ध्यान उनकी तरफ भी जाता है और अभी एक एकाग्रचित्त होकर केवल शांति व्यवस्था की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. हनुमान जयंती पर पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था के विषय में गृह मंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम के परम प्रिय भक्त पवन पुत्र हनुमान जी के जन्म उत्सव पर मैं उनको साक्षात् दंडवत करते हुए प्रणाम करता हूं. सभी प्रदेश की जनता को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देता हूं. पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है.