भोपाल। बीजेपी (BJP) लगातार अलग-अलग वर्गो से संवाद करती रहती है. इसी सिलसिले में बीजेपी ने बुद्धिजीवियों को बुलाया. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) मुख्यवक्ता रहे. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) से की. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मोदी के व्यक्तित्व को शब्दों में बांधना संभव नहीं है. पीएम उन लोगों में से एक हैं, जो इतिहास बनाते हैं. गृह मंत्री मिश्रा ने सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया.
इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने बुद्धिजीवियों को यह बताया की गांधी परिवार किस तरह से देश का अहित कर रहा है. उन्होंने अलग-अलग उदाहरण देकर विपक्ष की खूब चुटकी ली, अपने भाषण के दौरान गृह मंत्री ने ना सिर्फ राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी बल्कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भी निशाने पर लिया. दिग्विजय सिंह को कहा कि यह वही शख्स हैं जो कि ओसामा बिन लादेन को जी कहते हैं और सेना पर सवाल उठाते हैं.
क्या कहा गृह मंत्री ने
गृह मंत्री ने कहा कि कालचक्र अपनी रफ्तार से घूमता रहता है, लेकिन मोदी वो व्यक्ति हैं, जो भूत भविष्य और वर्तमान तीनों को साध रहे हैं. गृह मंत्री मिश्रा ने सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया , वहीं बताया कि पीएम मोदी ने देश की दशा और राजनीति की दिशा बदल दी.
बीजेपी नवरात्रि में करेगी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, सीएम ने कहा- कमलनाथ अपना घर संभालें
कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब डॉ. मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे, तब हर रोज कोई न कोई घोटाला सामने आता रहता था. उस समय देश कराह रहा था. पाकिस्तान और चीन डरा रहे थे. आतंकी कहीं भी हमला कर देते थे, लेकिन पीएम मोदी में लोगों ने राष्ट्र की सुरक्षा देखी और आतंकियों के हमले नहीं, बल्कि अब आतंकियों और आतंकवाद पर हमले हो रहे हैं. पाकिस्तान से अगर एक गोली आती है, तो उसका जवाब गोले से दिया जाता है.
दिग्विजय पर साधा निशाना
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेता अब सरस्वती शिशु मंदिर जैसी संस्था पर सवाल उठा रहे हैं. ये सोशल मीडिया पर आते हैं, तो तुष्टिकरण की राजनीति के लिए. देश को तोड़ने और बिखराव की राजनीति के लिए सारे दल एक हो जाते हैं.