भोपाल। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर कोरोना से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों की याद में पौधारोपण किया गया. इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ डीजीपी विवेक जौहरी और आला अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया.
कोरोना से शहीद हुए योद्धाओं की स्मृति में गृहमंत्री ने PHQ में किया पौधरोपण - गृहमंत्री ने PHQ में किया पौधरोपण
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पुलिस मुख्यालय में कोरोना से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों की याद में पौधारोपण किया.
कोरोना से शहीद हुए योद्धाओं की स्मृति में गृहमंत्री ने किया पौधारोपण
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पुलिस मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए शहीद हुए योद्धाओं की याद में पेड़ लगाया, इस दौरान गृह मंत्री ने जांबाज योद्धा यशवंत पाल और देवेंद्र चंद्रवंशी को याद करते हुए और उनके अतुलनीय योगदान और कर्तव्यों की सराहना की. साथ ही कोरोना की लड़ाई में पुलिसकर्मियों के बलिदान से प्रेरणा ली और इस खतरनाक परिस्थिति में भी जन सेवा करने का संदेश दिया.