मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के वायरल वीडियो पर गृहमंत्री ने जताई नाराजगी, दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश - सीएम शिवराज का वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के वायरल वीडियो पर गृहमंत्री ने ट्वीट कर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि झूठ फरेब व चरित्र हनन की राजनीति करना कांग्रेस की आदत है.

Home Minister Narottam Mishra expressed displeasure over CM viral video
सीएम के वायरल वीडियो पर गृह मंत्री ने जताई नाराजगी

By

Published : Jun 15, 2020, 8:21 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल वीडियो पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जाहिर की है . गृहमंत्री ने ट्वीट कर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि झूठ फरेब व चरित्र हनन की राजनीति करना कांग्रेस की आदत है. मुख्यमंत्री जी का शराब माफियाओं के खिलाफ दिया गया बयान जिस तरस से तोड़ मरोड़ कर वायरल किया गया है वह उसी की एक कड़ी है, मैंने पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जल्द ही दोषियों पर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई करें.

इसके पहले शिवराज सिंह चौहान वीडियो को फेंक बताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दे चुके हैं. ऑफिस ऑफ शिवराज ने असली वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि कांग्रेस के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए फेंक वीडियो जो भी ट्वीट और व्हाट्सएप्प पर शेयर कर रहा है, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मध्य प्रदेश में ओछी राजनीति की कोई जगह नहीं.

आपको बता दें कि शिवराज सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. कथित रूप से वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि क्या कर रहा है आबकारी अमला, दारू इतनी फैला दो प्रदेश में की पीते रहें और पड़े रहें लोग. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details