भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) सहित राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इन्हें अब बैठे-बैठे सिर्फ ट्वीट करने की आदत हो गई है. मेरी गुजारिश है कि कहीं तो जाएं, कुछ तो करें. उन्होंने कहा कि अब तो कमलनाथ भी दोनों भाई-बहन राहुल-प्रियंका जैसे हो गए हैं. इन दोनों से एक बार फिर कहता हूं कि अपने गुरूर को छोड़ें और थरूर पर जाएं.
गृहमंत्री ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों. राहुल प्रियंका पर बरसे गृहमंत्री
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल-प्रियंका को नहीं दिखता, जो कश्मीर में हिंदुओं के प्रति हो रहा है. उस पर इनका कोई ट्वीट नहीं होता है. इनको सिर्फ राजनीति से सरोकार है. किसी की मौत से सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार देखता है कि कुछ घटित हो और वह ट्वीट करें. घटना घट जाए ऐसा सोचने वाला सिर्फ एक ही परिवार है. वह गांधी परिवार है.
नरोत्तम ने प्रियंका और राहुल को बताया भ्रमित करने वाला नेता
गृहमंत्री ने कहा कि मैंने प्रियंका का नोटबंदी का ट्वीट पढ़ा. नवाब मलिक के बाद उन्होंने ट्वीट किया. नवाब मलिक के ट्वीट की कॉपी से अच्छा होता कि बहन प्रियंका इंटरनेट पर चली जातीं चार बातें थीं. उसमें भ्रष्टाचार, काला धन, अर्थव्यवस्था और आतंकवाद भी है. उन्होंने कहा कि 2G-3G याद है. प्रियंका एक भी कोई प्रमाण बता सकती हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल और प्रियंका दोनों भाइ बहनों के नाम से गुमराह करने का टेंडर निकल चुका है. उन दोनों का ट्वीट करना का मतलब है, जनता को भ्रमित करना है.
Politics of Religion: राहुल गांधी सिर्फ चुनाव में बनते हैं जनेऊधारी हिंदू : नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश के वैश्विक नेता मध्य प्रदेश की धरा पर आ रहे हैं, यह हमारा सौभाग्य है. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को जनजातीय सम्मेलन में पीएम मोदी वर्ल्ड क्लास हबीबगंज प्राइवेट स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इस संबंध में सोमवार को सीएम आवास पर बैठक है. बैठक में आज सब फाइनल हो जाएगा. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि अब यह लोग दिखाई नहीं देंगे कुछ जीव ऐसे होते हैं जिन्हें दिन में नहीं दिखता.