मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- दिग्विजय सिंह ने फिर बगैर सोचे-समझे मंडला की घटना पर ट्वीट किया - कांग्रेस की हार तय है

मंडला में आदिवासियों की हत्या को लेकर कांग्रेस के आरोप पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि समाज के अंदर नेताओं को फायर बिग्रेड की तरह होना चाहिए. यदि कोई चिंगारी होती है और वो समाज के हित में नहीं है तो उसे तुरंत दबाना चाहिए. लेकिन मध्यप्रदेश में दो नेता ऐसे हैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह. ये किसी भी घटना की जानकारी लिए बिना फ़ौरन ट्वीट कर देते हैं. मंडला के मामले में इनके वहां दो-दो विधायक हैं पर इन्होंने जानकारी नहीं ली. उन्होंने बिना जानकारी लिए ट्वीट कर दिया. (Home Minister Narottam statement) (Digvijay Singh again tweet without thinking) (Digvijay Singh tweet on incident of Mandla)

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले
Home Minister Narottam statement

By

Published : May 18, 2022, 12:54 PM IST

भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसी तरह खरगोन की घटना पर भी ट्वीट कर भ्रमित जानकारी फैलाई गई. समाज में विद्वेष फैलाने की कोशिश की. इसी तरह नीमच के मामले में भी दरगाह का पक्ष लिया जा रहा है. मैंने कहा कि किसी भी मामले की पूरी जानकारी लें, उसके बाद ही कोई वक्तव्य जारी करें. मैं इस तरह की घटना की निंदा करता हूं. इंदौर में एक शिव मंदिर जोकि काफी समय से बंद है, कैलाश विजयवर्गीय ने पत्र लिखा है. इस पर गृह मंत्री ने बताया कि मैंने वह पत्र पढ़ा है और अधिकारी उस पर क्या जवाब देते हैं. इसके बाद ही उसमें स्थिति स्पष्ट होगी. आचार्य प्रमोद कृष्णन शिवलिंग और राम मंदिर को लेकर कुछ अलग ही भाषा बोल रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कभी-कभी व्यक्ति अंतर्मुखी हो जाता है और आत्मा की बात सुन लेता है.

Home Minister Narottam statement

कभी राहुल गांधी से भी मिल लें कमलनाथ :कमलनाथ की आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात पर गृह मंत्री ने कहा कि कभी राहुल बाबा से भी मिलें तो अच्छा लगेगा. जब से मध्यप्रदेश में इन्होंने राहुल बाबा से 2 लाख के कर्जे का झूठ बुलवाया है, तब से ये आंखें नहीं मिला पा रहे हैं राहुल बाबा से. पहले वह माफी मांगें कि हमने कर्ज माफी की बात आपसे झूठी कहलवा दी. कांग्रेस ने इस बार चुनाव में टिकट वितरण करने के लिए जिला कमेटियों से सुझाव मांगे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि इसमें सुझाव की क्या जरूरत है. यह तो अध्यक्ष का निर्णय और दरअसल यह जो पिछड़ों की पीठ पर छुरा भोंका है कांग्रेस ने. यह सब उसके पश्चाताप के तरीके हैं. यह पूरा मध्यप्रदेश जानता है. भारतीय जनता पार्टी तो चुनाव में चली गई थी. आरक्षण के साथ चली गई थी. फार्म भर गए थे, लोगों के पैसे जमा हो गए थे. इन्होंने स्टे लगवाया, इसका जवाब देने के बजाय भाजपा पर आरोप लगाना गलत है.

कांग्रेस की हार तय है :केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से मुलाकात पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जैसा मैंने आपको बताया कि जब से कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में पिछड़ों की पीठ पर छुरा भोंका है, तब से हमारी पूरी पार्टी इस मामले को लेकर पूरी तरह से सक्रिय है. परस्पर हम लोग आपस में संवाद कर रहे हैं. प्रदेश में मॉब लिंचिंग की जो घटना हुई है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि जो घटना हुई है, वह निंदनीय है और उस मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है. प्रदेश में कांग्रेस चुनाव को लेकर गोपनीय सर्वे करा रही है, जिसके आधार पर टिकट वितरण किया जाएगा. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि वह चाहे गोपनीय सर्वे या खुलकर सर्वे करा ले, उनकी हार निश्चित है.

फुल स्पीड में शिवराज मामा का बुलडोजर: कुख्यात अपराधी का मकान ढहाया, 1500 स्क्वायर फीट जमीन कराई मुक्त

कोरोना के 37 नए मामले :गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना के क्षेत्र में मपिछले 24 घंटे में संपूर्ण मध्यप्रदेश में 37 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 43लोग ठीक होकर गए हैं. मध्यप्रदेश में एक्टिव केस केवल 226 बचे हैं. मध्यप्रदेश में 5870 सैंपल लिए गए हैं. संक्रमण दर हमारी 0.63% है, जबकि रिकवरी दर हमारी 98.7% बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं हुआ है. पुलिस का केवल 2 जवान अब एक्टिव केस में हैं. पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन 21746 लोगों का किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details