भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसी तरह खरगोन की घटना पर भी ट्वीट कर भ्रमित जानकारी फैलाई गई. समाज में विद्वेष फैलाने की कोशिश की. इसी तरह नीमच के मामले में भी दरगाह का पक्ष लिया जा रहा है. मैंने कहा कि किसी भी मामले की पूरी जानकारी लें, उसके बाद ही कोई वक्तव्य जारी करें. मैं इस तरह की घटना की निंदा करता हूं. इंदौर में एक शिव मंदिर जोकि काफी समय से बंद है, कैलाश विजयवर्गीय ने पत्र लिखा है. इस पर गृह मंत्री ने बताया कि मैंने वह पत्र पढ़ा है और अधिकारी उस पर क्या जवाब देते हैं. इसके बाद ही उसमें स्थिति स्पष्ट होगी. आचार्य प्रमोद कृष्णन शिवलिंग और राम मंदिर को लेकर कुछ अलग ही भाषा बोल रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कभी-कभी व्यक्ति अंतर्मुखी हो जाता है और आत्मा की बात सुन लेता है.
कभी राहुल गांधी से भी मिल लें कमलनाथ :कमलनाथ की आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात पर गृह मंत्री ने कहा कि कभी राहुल बाबा से भी मिलें तो अच्छा लगेगा. जब से मध्यप्रदेश में इन्होंने राहुल बाबा से 2 लाख के कर्जे का झूठ बुलवाया है, तब से ये आंखें नहीं मिला पा रहे हैं राहुल बाबा से. पहले वह माफी मांगें कि हमने कर्ज माफी की बात आपसे झूठी कहलवा दी. कांग्रेस ने इस बार चुनाव में टिकट वितरण करने के लिए जिला कमेटियों से सुझाव मांगे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि इसमें सुझाव की क्या जरूरत है. यह तो अध्यक्ष का निर्णय और दरअसल यह जो पिछड़ों की पीठ पर छुरा भोंका है कांग्रेस ने. यह सब उसके पश्चाताप के तरीके हैं. यह पूरा मध्यप्रदेश जानता है. भारतीय जनता पार्टी तो चुनाव में चली गई थी. आरक्षण के साथ चली गई थी. फार्म भर गए थे, लोगों के पैसे जमा हो गए थे. इन्होंने स्टे लगवाया, इसका जवाब देने के बजाय भाजपा पर आरोप लगाना गलत है.