भोपाल।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंनेपंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस (narottm mishra on mp panchayat election 2022) को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि हम सबको साथ लेकर चुनाव प्रक्रिया को चला रहे थे. सामान्य वर्ग से लेकर एससी एसटी ओबीसी सभी इस चुनाव प्रक्रिया में सम्मिलित थे, परंतु कांग्रेस को हार का डर सता रहा था, इसलिए वह लगातार हाईकोर्ट में याचिका लगाईं. अब जब उन्हें सफलता नहीं मिली, तो वह सुप्रीम कोर्ट चले गए.
पंचायत चुनाव पर क्या बोले नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को सही माना है. उन्हें वापस हाई कोर्ट जाने के लिए कहा. जब हाईकोर्ट में उनकी सुनवाई नहीं हुई, तो उन्होंने छिंदवाड़ा से ओबीसी वर्ग के लोगों को चुनाव लड़ने से मना कर दिया.
महिलाओं को टंच माल बोलते हैं दिग्विजय सिंहः नरोत्तम मिश्रा
दिग्विजय सिंह के महिलाओं के प्रधानमंत्री (narottam mishra on digvijay in bhopal) को पसंद या नापसंद करने वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह बयान उन्होंने प्रियंका गांधी के हवाले से कहा है. उन्होंने कहा कि मैं प्रियंका गांधी से ही सवाल करता हूं कि इन बुजुर्गवार नेता, जिनकी नजर महिलाओं के पहनावे पर है. उनकी सोच के बारे में प्रियंका जी सोचें. सभी महिलाओं को टंच माल कहते हैं तो कभी आइटम कहते हैं.