मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Home Minister PC : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया- सिरोंज मे ईरान के दो लोग गिरफ्तार, पुलिस इनकी डिटेल्स निकाल रही है - जबलपुर में अस्पताल संचालकों के खिलाफ केस

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी आंदोलन का वही हश्र होगा, जो इनकी घोषणाओ का होता आया है. गृह मंत्री ने बताया कि विदिशा जिले के सिरोंज से दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों ईरान के रहने वाले हैं. पुलिस इनके बारे में डिटेल्स निकाल रही है. (Home Minister Narottam Mishra statement) (Two people of Iran arrested in Sironj) (Police are extracting their details)

Home Minister Narottam Mishra statement
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया

By

Published : Aug 2, 2022, 2:34 PM IST

भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बुरहानपुर पुलिस ने आरोपी आसन सिंह सितलिकर को गिरफ्तार किया है. जो काफी लंबे समय से फरार था. इस पर ख़ालिस्तानियो को हथियार सप्लाई करने का आरोप है. उससे पूछताछ के लिए बाहर से भी पुलिस आ सकती है. गृह मंत्री ने बताया कि विदिशा जिले के सिरोंज में दो विदेशी लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला व एक पुरुष है. दोनों ना हिंदी बोल पा रहे हैं और ना इंग्लिश बोल पा रहे हैं. पुलिस द्विभाषियों के माध्यम से दोनों से बात करने का प्रयास कर रही है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया

तेहरान से दिल्ली होते हुए सिरोंज पहुंचे :जानकारी में यह आया है कि ये तेहरान से दिल्ली होते हुए वह सिरोंज पहुंचे हैं. जो टैक्सी ड्राइवर उन्हें यहां लेकर आया है, उसका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों की आयु 50-55 के आसपास है. ये रशियन जैसी भाषा बोलते हैं. इनके जो पासपोर्ट मिले हैं. उसके अनुसार ईरान के अल गुर्ज के बताए जा रहे हैं. दोनों के पास से अमेरिकन और ईरानी मुद्रा पाई गई है.

जबलपुर में अस्पताल संचालकों के खिलाफ केस :गृह मंत्री ने जबलपुर के अस्पताल में आग की घटना पर बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. अस्पताल संचालक सहित चार डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. लखनऊ की एक गायका द्वारा श्री स्त्रोत के गायन करने पर मुस्लिम उलेमाओं ने उनके खिलाफ कुछ बयान जारी किए हैं. उस पर उन्होंने कहा कि ये लोग समाज में केवल वैमनस्य फैलाने का काम करते हैं. समाज में जहर घोलने का काम करते हैं. इसके अलावा कुछ नही करते.

Narottam Mishra PC : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूछा - राम राष्ट्र और राष्ट्र ध्वज से दिग्विजय सिंह को क्या दिक्कत है

प्रदेश में कोरोना के 164 नए केस :नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि दतिया में शिवलिंग निर्माण बड़ा कार्यक्रम है. 3 तारीख को कलश यात्रा है. 4 को बागेश्वर धाम महाराज भगवान हनुमान जी की कथा करेंगे . 4 से 8 तारीख तक लगातार कथा आयोजित की जाएगी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. इसके अलावा बताया कि कोरोना के 164 नए प्रकरण आए हैं, जबकि 183 लोग स्वस्थ हुए हैं. 1493 एक्टिव के संपूर्ण प्रदेश में हैं. कल पूरे प्रदेश में 5405 सैंपल कलेक्ट किए गए.(Home Minister Narottam Mishra statement) (Two people of Iran arrested in Sironj) (Police are extracting their details)

ABOUT THE AUTHOR

...view details