भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि भोपाल और इंदौर में कमिश्नर प्रणाली के 1 साल पूरे होने पर समीक्षा बैठक की जाएगी. राजगढ़ में पुराने पैटर्न पर एक परिवार को लूटा गया है, इस मामले में गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी प्रकार के लुटेरे को सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा और ना ही इस तरह की वारदात करने वाले बख्शे जाएंगे. बैतूल में तन्मय के विषय में बताया कि मशीनों से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा था. मशीनों के वाइब्रेशन के कारण बच्चा बोरवेल में और नीचे सरकता जा रहा है. इसलिए अब पूरे ऑपरेशन को मैनुअल तरीके से किया जा रहा है.
व्यापमं कांड में एसटीएफ की कार्रवाई पर बोले :मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि मैं केवल संगठन का काम करूंगा और मेरा चुनाव खुरई की जनता लड़ेगी, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अच्छा निर्णय है, अच्छी सोच है. व्यापमं मामले में एसटीएफ ने कुछ और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, इस पर कहा कि पहले भी मामला दर्ज हुआ था और उस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. कुछ मामलों में दोषियों को सजा भी हुई है. केजरीवाल ने गुजरात में सरकार बनाने का दावा किया था और लिखकर भी दिया था कि आप की सरकार बन रही है. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल हिंदुस्तान के सबसे बड़े झूठे नेता हैं. देश की जनता समझ चुकी है. दिल्ली के मतदाता भी जल्द ही उन्हें पहचान जाएंगे.