मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Congress अध्यक्ष कमलनाथ के वायरल वीडियो पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज - कमलनाथ पिछले 7 दिनों से हम मर रहे हैं

मध्यप्रदेश में जहां एक ओर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता उत्साहित है, वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (MP Congress President Kamal Nath)का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह पंडित प्रदीप मिश्रा के सामने बैठे हुए हैं और कह रहे हैं कि पिछले 7 दिनों से हम मर रहे हैं. इस पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी का ये ईवेंट बुजुर्गों के लिए नुकसानदायक न हो जाए.

Home Minister Narottam Mishra taunted
कमलनाथ के वायरल वीडियो पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज

By

Published : Nov 30, 2022, 12:02 PM IST

भोपाल।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के वायरल वीडियो पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा " माननीय कमलनाथ जी मैंने आपका वीडियो देखा, जिसमें आप कह रहे हैं कि पिछले 7 दिनों से मर रहे हैं. मैंने यह भी सुना कि कैसे उन्होंने अपनी शर्तों के अनुसार आपको टंट्या मामा के यहां और बाबा महाकाल के यहां जाने के लिए आपका नाम जुड़वाया. आपकी पीड़ा स्वाभाविक है ".

कमलनाथ के वायरल वीडियो पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज

राजस्थान की सियासत पर MP में घमासान, नरोत्तम मिश्रा बोले- गद्दार कौन यह राहुल गांधी बताएं

राहुल गांधी का पाखंड उजागर :गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ की इस पीड़ा से उनका और राहुल गांधी का धार्मिक व जनजाति वर्ग को लेकर पाखंड उजागर हो रहा है. मैं राहुल गांधी से भी प्रार्थना करूंगा कि जो लोग शारीरिक रूप से असमर्थ हैं, उन्हें जबरदस्ती अपने साथ यात्रा में ना चलाएं. इस तरह मरने तक की बात करनी पड़े, कहीं आपका यह ईवेंट बुजुर्गों के लिए नुकसानदायक ना हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details