भोपाल।मध्यप्रदेश के दमोह में लव जिदाह का मामला गर्मा गया है. दमोह की रहने वाली युवती को कर्नाटक के उमर फारुख ने अपना नाम बदलकर प्रेमजाल में फंसाया. उमर फारुख ने अपना नाम राजू बताया और असलियत पता चली तो युवती दमोह में अपने घर वापस आ गई. इसी मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका गांधी को टारगेट पर लिया है. क्योकि आरोपी कर्नाटक का रहने वाला है और वहां पर कांग्रेस की सरकार है. बता दें कि युवती ने दमोह के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 376, 420 और 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
विपक्ष को बताया फुंके बल्बों की झालर :विपक्ष द्वारा बनाए जा रहे गठबंधन पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा "वह ठगबंधन बन रहा है. दूसरे पहलू से देखिए कि कम्युनिस्टों को ममता जी पसंद नहीं हैं. ममता जी को कांग्रेस पसंद नहीं है. कांग्रेस को केजरीवाल पसंद नहीं हैं. केजरीवाल को समाजवादी पार्टी पसंद नहीं है. समाजवादी पार्टी को उद्धव ठाकरे पसंद नहीं हैं. उद्धव को मेहबूबा मुफ्ती पसंद नहीं हैं. अब एक-दूसरे को पसंद नहीं है और ये चाहते हैं एक हो जाएं. असल में ये सभी फुंके हुए बल्बों की झालर है."