मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सदी के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री रहे, 'मोहरा' क्या सरगना भी नहीं बचेगा : नरोत्तम मिश्रा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कार्रवाई में कोई संशय नहीं है. सीबीडीटी और चुनाव आयोग की रिपोर्ट आ गई है. दोषी कोई भी हो कार्रवाई हो गई. सामने जो दिख रहे हैं वह तो सिर्फ मोहरे हैं सरगना भी नहीं बचेंगे.

Narottam Mishra's statement
नरोत्तम मिश्रा का बयान

By

Published : Dec 18, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 12:52 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के खिलाफ चुनाव आयोग ने ईओडब्ल्यू को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इस मामले को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है की कार्रवाई में कोई संशय नहीं है. सीबीडीटी और चुनाव आयोग की रिपोर्ट आ गई है. दोषी कोई भी हो कार्रवाई होगी, मध्यप्रदेश में कानून राज है. उनका कहना है कि सामने जो दिख रहे हैं वह तो सिर्फ मोहरे हैं सरगना भी नहीं बचेंगे. नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस इस मामले को किताना भी ट्विस्ट कर ले रिपोर्ट आ चुकी है और जो भी दोषी होगा कार्रवाई जरूर होगी.

नरोत्तम मिश्रा का बयान

कमलनाथ के रिटायरमेंट वाले बयान पर साधा निशाना
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रिटायरमेंट वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कार्रवाई की रिपोर्ट 28 नवंबर को आई है और रिटायरमेंट का बयान उसके बाद आया है. मतलब साफ है कमलनाथ को मालूम था की उनको संन्यास क्यों लेना है. वो आराम करना क्यों चाहते है. अब कहां आराम चाहते है यह स्पष्ट नहीं है पर क्यों चाहते है यह स्पष्ट है. हम तब भी कहते थे, कि मध्यप्रदेश का वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था, अब वह सिद्ध हो गया. अब हम कह रहे है कमलनाथ सरकार अब तक की भ्रष्टतम सरकार है और कमलनाथ सदी के सबसे भ्रष्टतम मुख्यमंत्री वो भी सिद्ध हो जाएगा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इतना ज्यादा खा गए मध्यप्रदेश को कि ओवर इटिंग हो गई. अब ओवर इटिंग हो गई तो डाइटिंग तो करनी पड़ेगी.

पढ़ें :गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कमलनाथ को बताया सदी के सबसे भ्रष्टतम मुख्यमंत्री

राहुल गांधी पर कसा तंज

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि मध्यप्रदेश को चौतरफा खाया है. आंगनबाड़ी का कुपोषण का माल राहुल गांधी तक खिला दिया. यह नहीं मालूम था कि देश में मोदी की सरकार और प्रदेश शिवराज सरकार है, यहां भ्रष्टाचार नहीं चलेगा. मध्यप्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है और यहां किसान का बेटा मुख्यमंत्री है. जितने किसान हितैषी निर्णय मध्यप्रदेश में हुए आज तक मेरे समझ में किसी राज्य में नहीं हुआ. कृषि कैबिनेट का गठन सिर्फ और सिर्फ मध्यप्रदेश में हुआ है. कृषि का बजट मध्यप्रदेश की विधानसभा में रखा गया. जिरो प्रसेंनट बयाज, माइनस पर बयाज इतना पैसा किसान को सिर्फ और सिर्फ मध्यप्रदेश में दिया गया. उनका कहना है कि लॉकडाउन में भी सरकार ने किसानों का गेहूं हमने खरीदा और देश के अंदर नबंर वन बने पंजाब को भी पछाड़ा दिया.


1600 करोड़ किसानों को देंगे सीएम और पीएम

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों को संबोधित करेंगे और रायसेन में फसल क्षतिपूर्ति की राहत राशि का वितरण किया जाएगा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है.

Last Updated : Dec 18, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details