भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के खिलाफ चुनाव आयोग ने ईओडब्ल्यू को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इस मामले को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है की कार्रवाई में कोई संशय नहीं है. सीबीडीटी और चुनाव आयोग की रिपोर्ट आ गई है. दोषी कोई भी हो कार्रवाई होगी, मध्यप्रदेश में कानून राज है. उनका कहना है कि सामने जो दिख रहे हैं वह तो सिर्फ मोहरे हैं सरगना भी नहीं बचेंगे. नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस इस मामले को किताना भी ट्विस्ट कर ले रिपोर्ट आ चुकी है और जो भी दोषी होगा कार्रवाई जरूर होगी.
कमलनाथ के रिटायरमेंट वाले बयान पर साधा निशाना
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रिटायरमेंट वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कार्रवाई की रिपोर्ट 28 नवंबर को आई है और रिटायरमेंट का बयान उसके बाद आया है. मतलब साफ है कमलनाथ को मालूम था की उनको संन्यास क्यों लेना है. वो आराम करना क्यों चाहते है. अब कहां आराम चाहते है यह स्पष्ट नहीं है पर क्यों चाहते है यह स्पष्ट है. हम तब भी कहते थे, कि मध्यप्रदेश का वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था, अब वह सिद्ध हो गया. अब हम कह रहे है कमलनाथ सरकार अब तक की भ्रष्टतम सरकार है और कमलनाथ सदी के सबसे भ्रष्टतम मुख्यमंत्री वो भी सिद्ध हो जाएगा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इतना ज्यादा खा गए मध्यप्रदेश को कि ओवर इटिंग हो गई. अब ओवर इटिंग हो गई तो डाइटिंग तो करनी पड़ेगी.
पढ़ें :गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कमलनाथ को बताया सदी के सबसे भ्रष्टतम मुख्यमंत्री