भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. गृह मंत्री ने कहा कि आज कर्ज को लेकर और हिंदू खतरे में है, इस तरह के काफी ट्वीट किए गए हैं. एक ट्वीट मुर्तजा पर भी कर देते दिग्विजय सिंह. गोरखपुर पीठ मंदिर में साजिश रचने वाले मुर्तजा पर एक भी ट्वीट नहीं किया. तमाम ट्वीट के बाद और कर्जे की बात कर रहे हैं. इनके समय में तनख्वाह नहीं निकल पा रही थी. बिल्डिंग गिरवी रखी जा रही थी. प्रतिष्ठान बेचे जा रहे थे. सड़क में गड्ढे थे या गड्ढों में सड़क थी, यह सबको पता है. लाइट कभी-कभी आती थी और हम लाइनटेन युग में प्रवेश कर रहे थे.
अफसरों का व्यवहार जनता के प्रति विनम्र हो :मध्यप्रदेश में कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें अधिकारी आम लोगों की फरियाद पर फटकार लगाते हुए देखे जा रहे हैं. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि आम आदमी के साथ चाहे वो कलेक्टर हो या एसपी हो, सभी का व्यवहार विनम्र होना चाहिए. किसी को भी किसी के सम्मान के साथ खेलने का अधिकार नहीं है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपनी ही पार्टी पर नाराज क्यों हैं, क्योंकि जब उनकी पार्टी ऐसा करेगी तो दूसरों को बोलने का मौका मिलेगा ही. गृहमंत्री ने कहा कि आरिफ भाई देर आए दुरुस्त आए हैं. आपको अगर समझ में नहीं आया तो आपकी पीढ़ी ही आपको माफ नहीं करेगी. कांग्रेस के नेता अब सड़कों पर उतरेंगे और पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे, इस पर गृहमंत्री ने कहा कि ऐसा सुनते-सुनते मैं बोर हो गया हूं. कभी सड़कों पर उतरेंगे, कभी घर-घर जाएंगे और कभी घर-घर चलो अभियान चलाएंगे.