मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना, बोले- इनके समय मध्यप्रदेश कंगाल हो गया था - गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रेस वार्ता

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के आंदोलन और सदस्यता बढ़ाने के अभियान के दावे सुन-सुनकर मैं बोर हो गया हूं. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके कार्यकाल में प्रदेश कंगाल हो गया था, वो अभी कर्जे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. उनके समय सड़कों और बिजली का प्रदेश में क्या हाल था, ये सब जानते हैं. (Home Minister Narottam Mishra statement) ( Narottam Mishra target to Digvijay Singh)

Home Minister Narottam Mishra statement
नरोत्तम मिश्रा ने साधा दिग्विजय पर निशाना

By

Published : Apr 6, 2022, 2:09 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 8:54 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. गृह मंत्री ने कहा कि आज कर्ज को लेकर और हिंदू खतरे में है, इस तरह के काफी ट्वीट किए गए हैं. एक ट्वीट मुर्तजा पर भी कर देते दिग्विजय सिंह. गोरखपुर पीठ मंदिर में साजिश रचने वाले मुर्तजा पर एक भी ट्वीट नहीं किया. तमाम ट्वीट के बाद और कर्जे की बात कर रहे हैं. इनके समय में तनख्वाह नहीं निकल पा रही थी. बिल्डिंग गिरवी रखी जा रही थी. प्रतिष्ठान बेचे जा रहे थे. सड़क में गड्ढे थे या गड्ढों में सड़क थी, यह सबको पता है. लाइट कभी-कभी आती थी और हम लाइनटेन युग में प्रवेश कर रहे थे.

नरोत्तम मिश्रा ने साधा दिग्विजय पर निशाना

अफसरों का व्यवहार जनता के प्रति विनम्र हो :मध्यप्रदेश में कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें अधिकारी आम लोगों की फरियाद पर फटकार लगाते हुए देखे जा रहे हैं. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि आम आदमी के साथ चाहे वो कलेक्टर हो या एसपी हो, सभी का व्यवहार विनम्र होना चाहिए. किसी को भी किसी के सम्मान के साथ खेलने का अधिकार नहीं है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपनी ही पार्टी पर नाराज क्यों हैं, क्योंकि जब उनकी पार्टी ऐसा करेगी तो दूसरों को बोलने का मौका मिलेगा ही. गृहमंत्री ने कहा कि आरिफ भाई देर आए दुरुस्त आए हैं. आपको अगर समझ में नहीं आया तो आपकी पीढ़ी ही आपको माफ नहीं करेगी. कांग्रेस के नेता अब सड़कों पर उतरेंगे और पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे, इस पर गृहमंत्री ने कहा कि ऐसा सुनते-सुनते मैं बोर हो गया हूं. कभी सड़कों पर उतरेंगे, कभी घर-घर जाएंगे और कभी घर-घर चलो अभियान चलाएंगे.

42 का हुआ 'कमल': सेवा के प्रति समर्पण, मूल्यों व सिद्धांतों से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा- मुख्यमंत्री शिवराज

पीएम के उद्बोधन से नई ऊर्जा मिली :गृह मंत्री ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री का उद्बोधन मीडिया के साथियों के साथ बैठकर बड़े ध्यान से सुना. ये जो सामाजिक न्याय पखवाड़ा है, उसमे उनकी पहल कि वे भी एक कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे. ऐसा अनूठा उदाहरण आपको नहीं मिलेगा कि देश के प्रधानमंत्री कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे. ऐसी पार्टी भी नहीं मिलेगी. आज स्थापना दिवस पर उन्होंने राष्ट्र को फोकस किया है और हमारे लिये राष्ट्र सर्वोपरि है. भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचरण हुआ है.

कोरोना के सिर्फ 13 नए केस :कोरोना के पिछले 24 घंटे में 13 नए केस आए हैं, जिनमें से कोई भी पुलिसकर्मी नया संक्रमित नहीं है. जबकि पूरे प्रदेश में 16लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 8346 सैम्पल लिए गए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.016% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है. मध्य प्रदेश में अब कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित नहीं है. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण प्रदेश में 63822 लोगो का टीकाकरण किया गया है.(Home Minister Narottam Mishra statement) ( Narottam Mishra target to Digvijay Singh)

Last Updated : Apr 6, 2022, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details