मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का विधानसभा घेराव केवल औपचारिकता- गृह मंत्री - Congress on assembly siege

कांग्रेस के विधानसभा घेराव के ऐलान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है, '3 मार्च को होने वाला कांग्रेस का विधानसभा घेराव केवल औपचारिकता ही है'.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Feb 23, 2021, 4:36 AM IST

Updated : Feb 23, 2021, 6:43 AM IST

भोपाल।विधानसभा सत्र के मद्देनजर बीजेपी विधायक दल की बैठक की गई, जिसमें उम्मीद जताई जा रही थी की बैठक के मंथन से विधानसभा उपाध्यक्ष का नाम सामने आएगा. हलांकि बैठक से बाहर आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बैठक में इस विषय को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. बैठक में केवल सत्र और विधायकों के क्षेत्रीय मुद्दों पर बात की गई है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस का विधानसभा घेराव केवल औपचारिकता

कांग्रेस के विधानसभा घेराव के ऐलान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि 3 मार्च को होने वाले कांग्रेस के विधानसभा घेराव केवल औपचारिकता ही है. कांग्रेस के पास वैसे ही क्या रह गया है जिस पर वह हंगामा करेगी. उनके कार्यक्रम केवल औपचारिकता जैसे ही रह गए हैं.

उपाध्यक्ष पद को लेकर मीटिंग में नहीं हुई चर्चा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि विधायक दल की मीटिंग में नवनिर्वाचित विधायक गिरीश गौतम का स्वागत किया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष को लेकर बैठक में कोई विशेष चर्चा नहीं की गई है. कल सत्र में ही उपाध्यक्ष को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

मंत्रियों को पूर्ण जवाब देने के निर्देश

उन्होंने बताया कि बैठक में हाउस में आने वाले विधयको पर चर्चा की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों के मंत्रियों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी रखने और सवालों पर पूर्ण जवाब देने के निर्देश भी दिए हैं.

पंचायतों में बनेंगे में खेल स्टेडियम

बैठक से बाहर आए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि विधायक दल की बैठक में सीएम शिवराज ने प्रदेश की सभी 22 हजार ग्राम पंचायतों में खेल स्टेडियम बनाने की बात कही है. नगरी निकाय और दमोह उपचुनाव को लेकर विचार विमर्श किए गए.

नगरी निकाय और उपचुनाव पर हुई चर्चाएं

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव और दमोह में होने वाले उपचुनाव को लेकर विधायक दल की बैठक में चर्चाएं की गई, जिसमें नगरी निकाय में किस तरह से भाजपा अपने विधायकों की सहायता से सीट पर जीत सकती है.

Last Updated : Feb 23, 2021, 6:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details