मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन पर बैठे MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, क्या देना चाहते हैं चुनावी संदेश ! - MP Political News

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार शाम बीजेपी की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. वहीं बैठक के बाद नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत से कई मुद्दों और बैठक को लेकर चर्चा की.

Home Minister Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Apr 27, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 11:15 AM IST

नरोत्तम मिश्रा ने की ईटीवी भारत से बात

भोपाल। बीजेपी कार्यालय में देर शाम मंत्रियों और सांसदों की बैठक हुई. जिसमें 30 अप्रैल को होने वाले होने वाले मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई. भोपाल में बीजेपी की बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक अलग अंदाज देखने को मिला. बैठक में पहुंचे नरोत्तम मिश्रा पास बने पार्क की बाउंड्री पर नीचे ही बैठ गए और वहीं जमीन पर बैठकर सबसे चर्चा की. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं कोई अलग अंदाज में नहीं बैठा हूं. मैं तो सहज होकर बैठा हूं, आपके देखने का अंदाज अलग है. इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस और दिग्विजय पर निशाना साधा.

दिग्विजय वायरस तो बीजेपी के पास वैक्सीन: दिग्विजय सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा था कि वह बीजेपी के लिए कोरोना की तरह वायरस हैं. इस सवाल के जवाब में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारे पास भी वैक्सीन है. गृह मंत्री मिश्रा ने कांग्रेस को चैलेंज करते हुए कहा कि न किसान का कर्ज माफ हुआ, ना बेरोजगारी भत्ता मिला. कांग्रेस जब सरकार में आई थी, तो कहा था कि कर्जमाफी की बात कही थी, लेकिन किसी भी किसान का 2 लाख का कर्ज माफ नहीं किया. इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चैलेंज देते हुए कहा कि एक भी किसान अगर ऐसा है तो कांग्रेस उसे मीडिया के सामने लाए लेकर आए.

गृहमंत्री ने दी बैठक की जानकारी: वहीं गृह मंत्री ने बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाने के लिए ये बैठक की जा रही. 15 मई से 15 जून तक बूथ विजय संकल्प अभियान चलाएगी बीजेपी. 30 अप्रैल को मन की बात का 100वां एपिसोड सेलिब्रेट होगा. बूथों पर बड़े स्तर पर 30 अप्रैल को मन की बात के आयोजन होंगे. पार्टी की ताबड़तोड़ बैठकों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह बीजेपी का नियमित काम है कि वह मैदान में उतरने से पहले पुख्ता रणनीति बनाती है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

सभी मंत्री-विधायक हुए शामिल: बता दें दिन भर चली इस बैठक में पहले पदाधिकारियों की बैठक हुई. शाम 7 बजे हुई बैठक में सभी विधायक, सांसद और सरकार के सभी मंत्री सम्मिलित हुए. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ ही केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और वीरेंद्र खटीक भी शामिल हुए.

Last Updated : Apr 28, 2023, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details