भोपाल। बीजेपी कार्यालय में देर शाम मंत्रियों और सांसदों की बैठक हुई. जिसमें 30 अप्रैल को होने वाले होने वाले मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई. भोपाल में बीजेपी की बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक अलग अंदाज देखने को मिला. बैठक में पहुंचे नरोत्तम मिश्रा पास बने पार्क की बाउंड्री पर नीचे ही बैठ गए और वहीं जमीन पर बैठकर सबसे चर्चा की. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं कोई अलग अंदाज में नहीं बैठा हूं. मैं तो सहज होकर बैठा हूं, आपके देखने का अंदाज अलग है. इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस और दिग्विजय पर निशाना साधा.
दिग्विजय वायरस तो बीजेपी के पास वैक्सीन: दिग्विजय सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा था कि वह बीजेपी के लिए कोरोना की तरह वायरस हैं. इस सवाल के जवाब में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारे पास भी वैक्सीन है. गृह मंत्री मिश्रा ने कांग्रेस को चैलेंज करते हुए कहा कि न किसान का कर्ज माफ हुआ, ना बेरोजगारी भत्ता मिला. कांग्रेस जब सरकार में आई थी, तो कहा था कि कर्जमाफी की बात कही थी, लेकिन किसी भी किसान का 2 लाख का कर्ज माफ नहीं किया. इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चैलेंज देते हुए कहा कि एक भी किसान अगर ऐसा है तो कांग्रेस उसे मीडिया के सामने लाए लेकर आए.