मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आश्रम वेब सीरीज के विरोध का गृह मंत्री ने किया समर्थन! डाबर के विज्ञापन पर कार्रवाई के दिये निर्देश - Dabur advertisement controversy

प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम के विरोध को गृह मंत्री ने सही ठहराते हुए जल्द नई गाइडलाइन जारी करने की बात कही है, साथ ही डाबर के विज्ञापन पर भी कार्रवाई करने के निर्देश डीजीपी विवेक जौहरी को दिए हैं. जिसमें लेस्बियन को करवा चौथ का व्रत तोड़ते दिखाया गया है.

web series Ashram controversy
वेब सीरीज आश्रम विवाद

By

Published : Oct 25, 2021, 11:53 AM IST

Updated : Oct 25, 2021, 12:24 PM IST

भोपाल। वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान भोपाल में हुए बवाल पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जताई है, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी भावनाओं को आहत करने वाले ही दृश्य क्यों फिल्माए जाते हैं, यदि हिम्मत है तो दूसरे धर्मों की भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य फिल्माएं. इस पर सरकार जल्द ही स्थाई गाइडलाइन जारी करेगी. यदि कोई आपत्तिजनक सीन या किसी दूसरे धर्म को आहत करने वाले सीन स्टोरी में हैं तो प्रशासन को उसकी स्टोरी बताएं और अनुमति लें. मध्यप्रदेश में फिल्म की शूटिंग करने का स्वागत है, लेकिन यदि कोई आपत्तिजनक स्टोरी है तो पहले प्रशासन को बताएं. गृह मंत्री ने सवाल उठाया है कि आखिर आश्रम नाम ही क्यों रखा गया.

आश्रम-3 की शूटिंग पर बवाल! साइट पर तोड़फोड़ के बाद प्रकाश झा पर फेंकी स्याही, चार गिरफ्तार

हंगामा करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

प्रकाश झा की आश्रम वेब सीरीज को लेकर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भी कड़ा विरोध जताया है. शिवराज सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आश्रम वेब सीरीज के कंटेट को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है, गृह मंत्री ने कहा कि आखिर हमारी भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य ही क्यों फिल्माए जाते हैं. आश्रम मामले में सरकार स्थाई गाइडलाइन जारी करेगी. गृह मंत्री ने डाबर द्वारा लेस्बियन को करवाचैथ का व्रत तोड़ने वाले विज्ञापन मामले में डीजीपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

नरोत्तम मिश्रा, गह मंत्री

आश्रम पर गाइडलाइन जारी करेगी सरकार

प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम को लेकर चल रहे विरोध को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि दूसरे धर्म की भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य क्यों नहीं फिलमाए जाते. आखिर इसका नाम आश्रम ही क्यों, किसी दूसरे धर्म को लेकर नाम रखते, लेकिन वह हिम्मत उनमें नहीं है. सरकार आश्रम मामले में स्थाई गाइडलाइन जारी करेगी. गृह मंत्री ने कहा कि यदि फिल्म या वेब सीरीज में कोई आपत्तिजनक सीन या किसी धर्म को आहत करने वाली स्टोरी है तो पहले प्रशासन को उसकी स्टोरी बतानी होगी और फिर अनुमति लेनी होगी. मध्यप्रदेश में फिल्म की शूटिंग करने वालों का स्वागत है, लेकिन यदि कोई आपत्तिजनक कंटेंट है तो पहले प्रशासन को बताएं. ऐसा कोई काम न करें, जिससे परेशानी हो. जो हंगामा हुआ उस मामले में कार्रवाई हुई है. प्रकाश झा जो कर रहे हैं, उस पर विचार करें.

डाबर के विज्ञापन पर कार्रवाई को निर्देश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डाबर के विज्ञापन को लेकर भी अपनी नाराजगी जताई है, विज्ञापन में लेस्बियन को करवा चथ का व्रत तोड़ते दिखाया गया है. गृह मंत्री ने डीजीपी विवेक जौहरी को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में परीक्षण करांए और कंपनी को विज्ञापन हटाने के लिए कहें, यदि नहीं किया तो वैधानिक कार्रवाई की जाए.

कांग्रेस ने घटना को बताया निंदनीय

उधर वेब सीरीज की शूटिंग टीम पर हमले की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है, कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा है कि मध्यप्रदेश के भोपाल में वेब सीरीज की शूटिंग टीम पर हमले की घटना बेहद निंदनीय है. इससे प्रदेश की छवि खराब हुई है. भाजपा और उससे जुड़े संगठन इस तरह के कृत्यों से प्रदेश की छवि को खराब कर प्रदेश का नुकसान कर रहे हैं. रोजगार को प्रभावित कर रहे हैं, बीजेपी इसके लिए माफी मांगे और शूटिंग टीम को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करे सरकार.

आश्रम की शूटिंग पर विवाद

आश्रम का हिंदू संगठन कर रहे विरोध

प्रकाश झा द्वारा निर्देशित आश्रम वेब सीरीज का हिंदूवादी संगठन विरोध कर रहे हैं, रविवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुरानी जेल स्थित शूटिंग स्थल पहुंचकर तोड़फोड़ की थी और प्रकाश झा पर स्याही फेंक दी थी. मामले में पुलिस ने चार कार्यकर्ताओं पर धारा-151 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Oct 25, 2021, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details