भोपाल। प्रदेश में सरकार बदलते ही विपक्ष लगातार सत्ता में बैठी बीजेपी पर हमलावर हो रही है. प्रदेश में होने वाले 24 विधानसभाओं के उपचुनाव को देखते हुए दोनों ही राजनीतिक दल एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं प्रदेश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमत और बिजली के बिलों को लेकर कांग्रेस शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आवाहन पर कांग्रेस 24 जून को प्रदेश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है.
प्रदर्शन में साथ नहीं देगी जनता
बता दें, पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ पिछले कई दिनों से लगातार शिवराज सरकार पर बिजली के बिलों में की गई मूल्य वृद्धि और गलत बिलों को लेकर पत्र लिख चुके हैं. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी लगातार कमलनाथ निशाना साध रहे हैं. यही वजह है कि अब उपचुनाव से पहले प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी कांग्रेस ने कर ली है. हालांकि कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री का मानना है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के प्रदर्शन में उनका साथ नहीं देगी क्योंकि मुख्यमंत्री ने बिजली के बिलों में प्रदेश की जनता को पहले ही राहत दे दी है. जो लोग कांग्रेस में बचे हैं वे केवल नाम के लिए ही बचे हुए हैं.