मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के प्रदर्शन में जनता नहीं देगी साथ, सरकार से खुश हैं लोग- नरोत्तम मिश्रा

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने 24 जून को प्रदेश भर में प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. वहीं इस प्रदर्शन के जवाब में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के प्रदर्शन में उनका साथ नहीं देगी क्योंकि मुख्यमंत्री ने बिजली के बिलों में प्रदेश की जनता को पहले ही राहत दे दी है.

-narottam-mishra
नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Jun 23, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 9:11 AM IST

भोपाल। प्रदेश में सरकार बदलते ही विपक्ष लगातार सत्ता में बैठी बीजेपी पर हमलावर हो रही है. प्रदेश में होने वाले 24 विधानसभाओं के उपचुनाव को देखते हुए दोनों ही राजनीतिक दल एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं प्रदेश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमत और बिजली के बिलों को लेकर कांग्रेस शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आवाहन पर कांग्रेस 24 जून को प्रदेश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है.

प्रदर्शन में साथ नहीं देगी जनता

प्रदर्शन में साथ नहीं देगी जनता

बता दें, पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ पिछले कई दिनों से लगातार शिवराज सरकार पर बिजली के बिलों में की गई मूल्य वृद्धि और गलत बिलों को लेकर पत्र लिख चुके हैं. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी लगातार कमलनाथ निशाना साध रहे हैं. यही वजह है कि अब उपचुनाव से पहले प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी कांग्रेस ने कर ली है. हालांकि कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री का मानना है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के प्रदर्शन में उनका साथ नहीं देगी क्योंकि मुख्यमंत्री ने बिजली के बिलों में प्रदेश की जनता को पहले ही राहत दे दी है. जो लोग कांग्रेस में बचे हैं वे केवल नाम के लिए ही बचे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेसियों ने मांगी भीख

मुख्यमंत्री के साथ है प्रदेश की जनता

इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि बिजली के बिलों को लेकर मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं और जनता को भारी राहत दे दी गई है, इसीलिए कांग्रेस के इस आंदोलन में जनता तो आने वाली नहीं है. जो कांग्रेसी हैं वह भी केवल नाम के लिए ही बचे हैं, इसीलिए उनके आंदोलन का क्या हश्र होगा वह सभी लोग देख लेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पूरी तरह से सरकार के साथ है. मुख्यमंत्री ने बिजली के बिलों को कम करने का जो निर्णय लिया है, उससे भारी राहत प्रदेश की जनता को मिली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली उपभोक्ताओं से भी सीधा संवाद किया है और उन्हें बिजली बिलों में की गई भारी कमी से भी अवगत कराया है, इसीलिए कांग्रेस जिस मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रही है उसमें अब कोई दम नहीं है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details