भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश के दो बड़े कांग्रेस नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच ही सामंजस्य नहीं है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जो भी कश्मीरी पंडित निवासरत हैं, यदि वे वापस जाना चाहें तो हमें सूचित करें. सरकार उनके पुनर्वास और उन्हें भेजने की संपूर्ण व्यवस्था करेगी. कांतिलाल भूरिया और विक्रांत भूरिया की अग्रिम जमानत रद्द होने के बाद उनकी गिरफ्तारी के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह कांग्रेस के अंतर्कलह का मामला है. भाजपा इसमें जाना नहीं चाहती. यह इनका स्वभाव है और जहां तक न्यायालयीन प्रक्रिया का मामला है, जैसे ही न्यायालय द्वारा कोई निर्णय या आदेश आता है, तभी इस विषय में विचार करेंगे.
केके मिश्रा के मामले में बोले- लिखित में शिकायत करें : सागर यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने का जो मामला आया है, उस पर गृह मंत्री ने कहा कि वाइस चांसलर सागर यूनिवर्सिटी ने एक कमेटी का गठन किया है . उस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आगे क्या कार्रवाई की जाएगी, यह हम आपको सूचित करेंगे. केके मिश्रा और आनंद राय के खिलाफ दर्ज हुए मामले में गृह मंत्री ने बताया कि वह एक कूटरचित स्क्रीनशॉट था और स्क्रीनशॉट को दिखाकर मुख्यमंत्री के ओएसडी पर जो कीचड़ उछालने की कोशिश की गई है, उस पर FIR हुई है. आगे भी कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर इसकी जांच की मांग पर गृह मंत्री ने कहा है कि ट्वीटर और टीवी पर मांग करने से कुछ नहीं होता. कागज में लिखित शिकायत करें. जब भी लिखित में शिकायत होगी, उसकी जांच जरूर की जाएगी.