मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा क्यों बोले कि दिग्विजय सिंह अविश्वसनीय आदमी हैं, कमलनाथ को भी घेरा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह में आपस में दूरियां हैं. दिग्विजय सिंह के बारे में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह बहुत ही अविश्वसनीय आदमी हैं और अविश्वसनीय आदमी का कोई भरोसा नहीं, कब क्या कह दे. गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता केके मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज करने के मामले में कहा कि मुख्यमंत्री के ओएसडी पर कीचड़ उछालने की कोशिश की गई है. इसलिए FIR हुई है. (Home minister Narottam mishra statement) (Digvijay Singh is an incredible

Home minister Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा क्यों बोले कि दिग्विजय सिंह अविश्वसनीय आदमी हैं

By

Published : Mar 28, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 2:24 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश के दो बड़े कांग्रेस नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच ही सामंजस्य नहीं है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जो भी कश्मीरी पंडित निवासरत हैं, यदि वे वापस जाना चाहें तो हमें सूचित करें. सरकार उनके पुनर्वास और उन्हें भेजने की संपूर्ण व्यवस्था करेगी. कांतिलाल भूरिया और विक्रांत भूरिया की अग्रिम जमानत रद्द होने के बाद उनकी गिरफ्तारी के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह कांग्रेस के अंतर्कलह का मामला है. भाजपा इसमें जाना नहीं चाहती. यह इनका स्वभाव है और जहां तक न्यायालयीन प्रक्रिया का मामला है, जैसे ही न्यायालय द्वारा कोई निर्णय या आदेश आता है, तभी इस विषय में विचार करेंगे.

केके मिश्रा के मामले में बोले- लिखित में शिकायत करें : सागर यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने का जो मामला आया है, उस पर गृह मंत्री ने कहा कि वाइस चांसलर सागर यूनिवर्सिटी ने एक कमेटी का गठन किया है . उस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आगे क्या कार्रवाई की जाएगी, यह हम आपको सूचित करेंगे. केके मिश्रा और आनंद राय के खिलाफ दर्ज हुए मामले में गृह मंत्री ने बताया कि वह एक कूटरचित स्क्रीनशॉट था और स्क्रीनशॉट को दिखाकर मुख्यमंत्री के ओएसडी पर जो कीचड़ उछालने की कोशिश की गई है, उस पर FIR हुई है. आगे भी कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर इसकी जांच की मांग पर गृह मंत्री ने कहा है कि ट्वीटर और टीवी पर मांग करने से कुछ नहीं होता. कागज में लिखित शिकायत करें. जब भी लिखित में शिकायत होगी, उसकी जांच जरूर की जाएगी.

ये भी पढ़ें : शिक्षक वर्ग 3 का पेपर लीक का मामला उठाने पर कांग्रेस नेता सहित दो लोगों के खिलाफ FIR, कांग्रेस भड़की, जानें क्या है पूरा मामला

कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना : राजस्थान में कांग्रेस के नेता के बेटे द्वारा नाबालिग से बलात्कार मामले में प्रियंका गांधी पर गृह मंत्री ने कहा कि मैंने तो मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस के नेता के बेटे पर जब आरोप लगा था, तभी इस पर कहा था कि कुछ बोल दो प्रियंका जी. आपने बेटियों के लिए लड़ने की बात कही थी, हालांकि उत्तर प्रदेश किसी की बेटी ने आपकी बात पर भरोसा नहीं किया. यह बहन-भाई ऐसे ही बोलते हैं. मध्यप्रदेश में आकर उनके भाई ने 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी. यह सब इनके चुनावी हथकंडे हैं. दिग्विजय सिंह ने बिजली की समस्याओं को लेकर आवेदन मंगाए हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह बिजली की बात कर रहे हैं. डेमोक्रेसी की सबसे बड़ी विडंबना यही है बिजली पर आवेदन पत्र वह मंगा रहा, जिसके शासनकाल में बिजली कभी-कभी आती थी. (Home minister Narottam mishra statement) (Digvijay Singh is an incredible man)

Last Updated : Mar 28, 2022, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details