मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी पर नरोत्तम मिश्रा का तंज कहा- चाबुक उठाओ तो सलाम करते हैं, ये वो शेर हैं जो सर्कस में काम करते हैं - कांग्रेसी भी देखें रामसेतु फिल्म

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in MP) का मध्यप्रदेश में स्वागत है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की किसी समस्या को लेकर उन्होंने कभी कोई यात्रा नहीं निकाली. कांग्रेस जो बैठक कर रही है, वह केवल एक परिवार को महिमामंडित करने के लिए प्रयास के तहत है. पूरी यात्रा एक परिवार के लिए निकाली जा रही है. और भी कई समस्याएं हैं, उनको लेकर यात्रा भी निकालें. बिजली, सड़क, पानी की समस्या को लेकर भी उन्हें यात्रा निकालनी चाहिए. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने हाल ही में अपने एक बयान में राहुल गांधी को शेर बताया था. जिसपर मिश्रा ने एक शेरो शायरी करते हुए जवाब दिया और राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि चाबुक उठाओ तो सलाम करते हैं, ये वो शेर हैं जो सर्कस में काम करते हैं. इसके अलावा भी उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी (Narottam statement Bharat Jodo Yatra) (Rahul Gandhi welcome in MP) (Bharat jodo yatra for family)

Home Minister Narottam Mishra statement Bharat Jodo Yatra
भारत जोड़ो यात्रा पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

By

Published : Nov 3, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 5:02 PM IST

भोपाल।भोपाल में मुफ्ती द्वारा धर्मांतरण का दवाब बनाने के मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया तो भोपाल पुलिस कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए. कल पुलिस इस पूरे मामले में लोगों तक पहुंच गई थी. आज मामले की तह तक भी पहुंच जाएंगे. रामसेतु फिल्म देखने पर कांग्रेस के सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने फिल्म देखने पर सवाल उठाया है. कांग्रेस की सरकार ने रामसेतु को काल्पनिक बताने का हलफनामा दिया था और इसे काल्पनिक बताया था. उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और मंत्री कमलनाथ थे. अपने व्यापारी मित्र को लाभ पहुंचाने के लिए कमलनाथ शांत बैठे रहे.

भारत जोड़ो यात्रा पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

कांग्रेसी भी देखें रामसेतु फिल्म :गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रामसेतु फिल्म कांग्रेस के लोगों को भी देखना चाहिए और वास्तविकता भी जानना चाहिए. कांग्रेस को सवाल उठाने का अधिकार नहीं है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गृह मंत्री फिल्म देख रहे थे और उज्जैन में टीआई को गोली लग गई, इस पर कहा कि उज्जैन मामले में कांग्रेस बदमाश की तरफ से पक्ष रख रही है. जबकि पुलिस का पक्ष यह है कि टीआई की गोली से बदमाश घायल हुआ है और आरोपी अनमोल गुर्जर पर 10 मामले दर्ज हैं. आरोपी के भाई के खिलाफ 16 से अधिक मामले उज्जैन में दर्ज हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मादक पदार्थ बेचने वालों पर एनएसए :अग्निवीर भर्ती के दौरान पकड़े गए फर्जी लोगों पर गृह मंत्री कहा कि फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. कल हुई गृह विभाग की बैठक पर कहा कि बैठक सरगर्भित रही है. मादक पदार्थ को लेकर चर्चा हुई और अब इस तरीके के कारोबार करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत भी कार्रवाई होगी. साथ ही मादक पदार्थ बेचते पकड़े गए व्यक्ति के सरगना तक पहुंचने के भी निर्देश दिए है, पुलिस आवास पर भी चर्चा हुई है.

नरोत्तम मिश्रा ने की फिल्म रामसेतु की तारीफ, कांग्रेस ने साधा निशाना, बोली- चुनाव आते ही याद आते हैं भगवान राम

कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी :राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत द्वारा पीएम मोदी की तारीफ करने पर कहा कि सच बोलना भी गुनाह हो गया है. अशोक गहलोत ने सच बोल दिया है कि मोदी जी के विदेश जाने से देश गौरवान्वित होता है. अब सचिन पायलट संकुचित बयान दे रहे हैं. सचिन पायलट और गहलोत का विवाद सभी को पता है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा राहुल गांधी की शेर बताने पर कहा कि मैंने देखा है राहुल गांधी बकरी को कंधे पर रखकर चल रहे थे. मैं तो राहुल गांधी को इंसान मानता हूं. जयराम रमेश भले ही उन्हें शेर मानें. किसान आंदोलन पर कहा कि वे हमारे अपने हैं. उनसे बात करेंगे. उन्हें कोई समस्या नहीं होने देंगे. (Home Minister Narottam Mishra) (Narottam statement Bharat Jodo Yatra) (Rahul Gandhi welcome in MP) (Bharat jodo yatra for family)

Last Updated : Nov 3, 2022, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details