मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narottam Mishra PC गृह मंत्री बोले- MP में नाबालिग से रेप के मामलों में अब तक 38 दोषियों को फांसी की सजा

एनसीआरबी की रिपोर्ट को लेकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस के हमलों का जवाब देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये ऐसा पहला प्रदेश है जहां नाबालिग से रेप के मामले में फांसी की सजा का कानून बना. ऐसे मामलों में अब तक प्रदेश में 38 लोगों को फांसी की सजा हुई है. मुस्कान अभियान के तहत प्रदेश में 6100 गुमशुदा बच्चों को खोजा गया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर एक बार फिर व्यंग्य कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ मची है. Home minister Narottam Mishra, 38 convicts hanged rape cases, Taunt Congress and Rahul Gandhi, Target on Kamal Nath tweet, Youth assaulted coaching Bhopal

Home minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले

By

Published : Aug 31, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 12:29 PM IST

भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में कोचिंग सेंटर में युवक से मारपीट के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा कि ये मामला 7 से 8 दिन पुराना है. पुलिस कमिश्नर से बात हुई है. मामले के जांच के आदेश दिए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा. कांग्रेस विधायक राकेश मावई के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई आता है तो स्वागत है. पर संभावनाओं पर कुछ भी बोलना ठीक नहीं. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की कौन सी यात्रा चल रही है, पता नहीं. भारत जोड़ो यात्रा चल रही है या तोड़ो यात्रा चल रही है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले

कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर कसा तंज :नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुलाम नबी आजाद के साथ जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम भी कांग्रेस का साथ छोड़ चुके हैं. कांग्रेस में धार सी लगी हुई है पार्टी छोड़ने की. झारखंड की घटना पर पर प्रियंका गांधी के ट्वीट पर कहा कि विधायकों को घुमाने के लिए और पर्यटन कराने के लिए चार्टर प्लेन से करा रहे हैं और बच्ची को चार्टर प्लेन की व्यवस्था नहीं करा पाए. अच्छे इलाज की व्यवस्था हो जाती तो बच्ची बच जाती. मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय की मतगणना के समय कमलनाथ कहते थे उनका चार्टर प्लेन तैयार खड़ा है पर आपदा के समय कमलनाथ कहीं दिखाई नहीं दिए. यही अंतर है कांग्रेस की कथनी और करनी में.

नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस हारी :नगर निकाय में कांग्रेस के जीते हुए सदस्यों के सम्मान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के जीते कितने हैं, यह देखना होगा. 80 परसेंट से ज्यादा बीजेपी के सदस्य जीतकर आए हैं. जिन निगमों में कांग्रेस के महापौर बने हैं वहां पर भी परिषद में बहुमत बीजेपी को ही मिला है. गृह मंत्री ने कहा कि एमपी एक ऐसा राज्य है जहां नाबालिग बच्चियों से रेप के मामले में फाँसी की सजा का कानून लाया गया था. अभी तक 38 लोगों को फांसी की सजा हुई है. मध्यप्रदेश में हर जिले में महिला थाना है. हर थाने में महिला डेस्क है. मुस्कान अभियान भी हमने चलाया है. 6100 गुमशुदा बच्चों को ढूंढ कर वापस लाया गया.

कमलनाथ के ट्वीट पर साधा निशाना :उन्होंने कहा कि कमलनाथ ट्वीट कर सिर्फ मध्य प्रदेश को बदनाम करना चाहते हैं. जनता के बीच में जाते नहीं हैं. कोरोना के समय कब्रिस्तान के मुर्दों से बात करते थे. नरोत्तम मिश्रा ने कहा किअन्ना हजारे ने हजार टके की बात कही है. आप के जन्मदाता हजारे जी ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी पर सवाल खड़े होते हैं. शराब और भ्रष्टाचार पर सवाल करने पर सरकार गिराने पर आ जाते हैं केजरीवाल.

Fake Loan App नरोत्तम मिश्रा की सख्ती के बाद गूगल ने 2000 ऑनलाइन लोन एप को प्ले स्टोर से हटाया

आरिफमसूद की यात्रा पर बोले :आरिफ मसूद संविधान बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं भोपाल से बुरहानपुर तक. क्या इससे किसी तरह की समस्या हो सकती है. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है. वह इस तरह के व्यक्ति नहीं हैं. कांग्रेस के एक व्यक्ति एक पद पत्र को लेकर गोविंद सिंह का बयान मैंने देखा था. उनका बयान कमलनाथ और नकुलनाथ की ओर ले जाता है. प्रदेश में कोरोना के 47 नए प्रकरण आए हैं. जबकि 42 लोग ठीक हुए हैं. Home minister Narottam Mishra, 38 convicts hanged rape cases, Taunt Congress and Rahul Gandhi, Target on Kamal Nath tweet, Youth assaulted coaching Bhopal

Last Updated : Aug 31, 2022, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details