भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. विधानसभा चुनाव में सीएम फेस को लेकर गृह मंत्री ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा है कि मैंने तो पहले ही कह दिया था कि दिल्ली में बड़ा विस्फोट होने वाला है. कमलनाथ ने खुद को पहले से अटॉर्नी जनरल घोषित कर दिया था. गृह मंत्री ने कहा कि आपने देखा होगा कांग्रेस की कोर टीम ने भी कमलनाथ को नकार दिया है. उन्हें मीटिंग में नहीं बुलाया गया था. उन्हें भी बाद में जूम एप पर जोड़ लिया गया.
कमलनाथ पर बोले गृह मंत्री:नरोत्तम मिश्रा ने कहा इससे यह सिद्ध होता है कि कमलनाथ खुद को कोई भी फेस बताएं, लेकिन आपकी कोर ग्रुप की टीम ने और राष्ट्रीय नेतृत्व ने नकार दिया है. नकारे भी क्यों नहीं उन्होंने अपने तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मध्यप्रदेश में बुलाकर झूठ बुलवाया की दो लाख का कर्ज माफ होंगे. वहीं इनके आइटम कहे जाने पर जब राहुल गांधी ने माफी मांगने को कहा तो उन्होंने नकार दिया और माफी नहीं मांगी.
लव- जिहाद नरोत्तम मिश्रा की दो टूक:इसके अलावा गृह मंत्री ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा कि ओवैसी से यह पूछना चाहूंगा कि बीते दिन 40 बार बच्ची को चाकू से गोद दिया गया, स्पष्ट करें कि यह लव है कि जिहाद है. आफताब द्वारा 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया, वह लव था या जिहाद था. कौशांबी में मुस्लिम धर्म अपनाने से मना करने पर जो गला घोट कर बेरहमी से मार दिया था. वो लव था या जिहाद था, अचंभा यह है कि चाकू से गोदकर और फिर पत्थर पटक कर बेरहमी से हत्या की गई, उस पर एक भी टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले लोगों ने कुछ नहीं कहा. वहीं प्रियंका गांधी लड़की हूं लड़ सकती हूं, उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा. भाई टहलते-टहलते अमेरिका चले गए लेकिन, उन्होंने भी एक शब्द नहीं कहा. इतनी भयानक घटना पर टुकड़े-टुकड़े गैंग का एक शब्द भी नहीं आया, जबकि इंदौर के चूड़ी वाले कांड में दिग्विजय सिंह ने तुरंत ट्वीट कर दिया था. यही इनकी पहचान रही है कि किस प्रकार से तुष्टिकरण की राजनीति करके यह देश को किस दिशा में धकेल रहे हैं.