भोपाल।मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के भिंड दौरे पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े स्थानीय नेता गोविंद सिंह राजपूत को कमलनाथ ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद दो-दो पद ले रखे हैं. एक पद उन्हें सौंप दें. उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह मेरे मित्र हैं. उन्हें कहने के बाद भी पद नहीं दिया. (narottam mishra statement on kamalnath)
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 690 केस
बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 690 नए केस आए हैं, जिनमें से तीन पुलिसकर्मी हैं. अब पूरे प्रदेश में 1231 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 1.03% हैं. वर्तमान में रिकवरी रेट 97.50% है. वहीं एक्टिव केस 5629 हैं. आज 67315 टेस्ट हुए हैं. (corona case in mp)
गृहमंत्री ने किया था सेंट्रल जेल का दौरा
सेंट्रल जेल कि सुरक्षा की बैठक के बाद मंगलवार को गृहमंत्री ने जेल का दौरा किया था. इस पर गृहमंत्री ने बताया कि वह तमाम अधिकारियों के साथ जायजा लेने गए थे. इस दौरान फेंसिंग और अन्य कामों को काफी बारीकी से देखा गया. इस दौरान सीसीटीवी और वॉच टावर पर ध्यान दिया गया. (narottam mishra central jail visit)